menu-icon
India Daily

Watch: Parle-G बिस्किट से बनाया गया राम मंदिर, Video देख लोग खूब लुटा रहे प्यार

Viral Video: ऐसा माना जाता है कि एक कलाकार के लिए कुछ भी असमंभ नहीं होता है. वो कभी भी ऐसा कुछ अनोखा करता है जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Viral

हाइलाइट्स

  • 20 किलो बिस्किट से बनाया राम मंदिर
  • हर कोई दिखा रहा राम के प्रति अपनी आस्था

Viral Video: ऐसा माना जाता है कि एक कलाकार के लिए कुछ भी असमंभ नहीं होता है. वो कभी भी ऐसा कुछ अनोखा करता है जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. जैसे मैसूर अरूण योगीराज द्वारा रामलला की बनाई गई मूर्ति को लेकर राम भक्त उनपर खुब प्यार बरसा रहे हैं. उसी तरह एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक कलाकार ने 20 किलो बिस्किट से राम मंदिर का ढ़ाचा तैयार किया है.

20 किलो बिस्किट से बनाया राम मंदिर

22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर पूरा देश राममय हो चुका है. लोग राम को लेकर इतने उत्साहित हैं कि कुछ भी करने के लिए पीछे नहीं हट रहे हैं. कोई साइकिल से लंबी यात्रा कर रहा है तो कोई राम के लिए अपना सबकुछ लुटा रहा है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने 20 किलो पारले-जी बिस्किट से राम मंदिर का रेप्लिका तैयार किया है. जो लोगों को खूब मन भा रहा है.

हर कोई दिखा रहा राम के प्रति अपनी आस्था

इस वायरल वीडियो को @durgapur_times नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इसे शेयर किया है. जिसमें मंदिर बनाने का पूरा प्रोसेस दिखाया है. इस वीडियो को 20 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भगवान राम के लिए सभी लोग अपनी तरह से आस्था दिखा रहे हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि आपने जो बनाया है वो बहुत ही खूबसूरत है.