Viral Video: 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसकी गूंज अयोध्या के साथ ही पूरे देश और दुनिया भर में देखने को मिल रही है. पूरी अयोध्या को त्रेता युग की भांति सजाया गया है. वहीं राम भक्ति में लीन इस व्यक्ति ने अपनी श्रद्धानुसार अपनी दुकान से 22 जनवरी को फ्री में समोसा खिलाने के लिए लोगों को न्योता दे रहा है.
22 जनवरी को मनाएंगे दिवाली
इंस्टाग्राम पर शेयर हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकानदार 22 जनवरी को फ्री समोसा खिलाने के लिए लोगों को न्योता दे रहा है. उसने बताया कि वो गरीब भले है लेकिन 22 जनवरी को हम दिवाली की तरह मनाएंगे और सभी को उस दिन फ्री चाय नाश्ता भी कराएंगे.
यूजर बोले-आप जितना अमीर कोई नहीं
इंस्टाग्राम पर शेयर हो रहा यह वीडियो यूपी के चित्रकूट का बताया जा रहा है. जहां पर इस दुकान वाले ने प्रभु राम की भक्ति में 22 जनवरी को फ्री में ही समोसा और नाश्ता खिलाने के जानकारी दी है. इश वीडियो को अभी तक 1 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं इस वीडियो पर 75 हजार से ज्यादा यूजर लाइक कर चुके हैं. वहीं बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भाई आप उतने अमीर हो खुद आप राम के प्रिय हो. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आप दिल के इतने अमीर हो, गरीबी आपको दूर-दूर तक नहीं पकड़ पाएगी.