Viral Video: आम तौर ऐसा माना जाता है कि पुलिस वाले मौका पाते ही वसूली करने में लग जाते हैं. लेकिन कई बार पुलिस के ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जिसको देखकर हर किसी के मन में खुशी होती है. जैसा कि इस वीडियो को देखकर हो रहा है. एक पुलिस वाले का बेटियों के प्रति सम्मान और उनके पिता को दिया गया ज्ञान तेजी से वायरल हो रहा है.
बेटियों को देखकर कैसे लगाया जाएगा जुर्माना
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय सामने आया है. जिसमें एक शख्स अपनी स्कूटी पर चार बच्चियों को बैठाकर ले जा रहा है. तभी एक पुलिस वाले ने उसको रोक लिया. पुलिस वाले को देखते ही वो आदमी समझ गया कि हमको किस वजह से रोका गया है. हालांकि पुलिस वाले ने बोला, चारों बच्चियां स्कूल से आ रही है. बच्चियों की मासूमियत और मुस्कान अद्वितीय है. आपने बेटियों को पढ़ाने के लिए ये रिस्क लिया है. इसलिए आप पर जुर्माना नहीं लगाया जा सकता. केवल आपको समझाया जा सकता है.
माना कि मजबूरी है-सुरक्षा बहुत ज़रूरी है।बच्चियों की मासूमियत व मुस्कुराहट अद्वितीय। जिसकी गाड़ी में चार बेटियाँ सवार हों वो भी शिक्षा के मंदिर से लौट रही हों उन्हें न तो डाँट सकता और न ही कोई जुर्माना लगा सकता सिर्फ़ समझाईश ही दे सकता था। बेटियों को पढ़ायें लेकिन रिस्क न उठायें pic.twitter.com/5n73qrLwZc
— Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) January 21, 2024
मध्य प्रदेश के डिप्टी एसपी ने शेयर किया वीडियो
इस वायरल वीडियो को मध्य प्रदेश के डिप्टी एसपी @Santoshpateldsp ने इसको शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि माना कि मजबूरी है - सुरक्षा बहुत जरूरी है. जिसकी चार बेटियां शिक्षा के मंदिर से लौट रही हो. उन्हें न तो डांटा जा सकता है और न हीं कोई जुर्माना लगाया जा सकता है. इस वीडियो को अभी तक 51 हजार से ज्यादा यूजर देख चुके हैं.