Viral Video: इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. देश भर में लाखों शादी हो रही है. इस दौरान कई मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं. कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिनको देखकर लोगों की हंसी नहीं रुकती है. आप भी बहुत से शादियां अटेंड किए होंगे. इस दौरान आप शादियों में कई काउंटर लगे होते हैं. जहां लोगों की लंबी भीड़ लगी होती है.
नाश्ते के काउंटर पर होती है सबसे ज्यादा भीड़
शादियों में खाने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रहती है. लोग खास तौर पर नाश्ते के काउंटर पर जुटे नजर आते हैं. उस दौरान लाइन में लगा व्यक्ति तो परेशान नजर आता है वहीं दूर से देखने वाले के लिए ये मजेदार दृश्य होता है. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. डोसा के काउंटर पर लोगों की भीड़ गई हुई है. सभी अपने प्लेट में डोसा लेने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं हलवाई आराम से बना रहा है. जैसे ही डोसा तैयार होता है. हलवाई बारी-बारी से सबको एक-एक टुकड़ा काटता है इतने में वहां मौजूद लोग उसको लपककर उठा लेते हैं.
यूजर बोले-फ्री में मिलने वाले खाने के लिए लड़ाई तो होगी ही
इस वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि शादियों में कैसे टूट पड़ते ही लोग भिड़ जाते हैं. यहां सीधे आदमी का काम नहीं चलने वाला. वहीं इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि शादी में लोग खाने ही तो जाते हैं वो भी ना करें तो करें क्या. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि फ्री में मिलने वाले खाने के लिए लड़ना सबको अच्छा लगता है.
शादियों में कैसे टूट पड़ते है लोग, यहां सीधा आदमी का काम नही चलेगा 😂😅 pic.twitter.com/Lf0gRSJnRM
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) December 11, 2023