menu-icon
India Daily

Watch: खाना बनाने के दौरान किचन में हुआ जोरदार धमाका, Video देख सहम जाएंगे आप

Cooker Blast Video: आपको इस बात की जानकारी तो होगी ही कि किचन में खाना बनाते समय कई सावधानी को बरतना चाहिए.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
Watch: खाना बनाने के दौरान किचन में हुआ जोरदार धमाका, Video देख सहम जाएंगे आप

हाइलाइट्स

  • ब्लास्ट के दौरान बच्चा भी मौके पर था मौजूद
  • पटियाला, पंजाब की है घटना

Cooker Blast Video: आपको इस बात की जानकारी तो होगी ही कि किचन में खाना बनाते समय कई सावधानी को बरतना चाहिए. लेकिन फिर भी लोग अपने आप को होशियार बनने और समझने के लिए जानबुझ कर नासमझी करते हैं. जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है. जैसा कि आप वायरल वीडियो देखकर समझ सकते हैं.

ब्लास्ट के दौरान बच्चा भी मौके पर था मौजूद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के किचन में मौजूद चार लोग नजर आ रहे हैं इन दौरान किचन में एक बच्चा भी नजर आ रहा है. कि तभी अचानक गैस पर रखा कुकर ब्लास्ट कर जाता है. धमाका ऐसा होता है कि कुकर के साथ ही किचन की आलमारी भी तहस नहस हो जाती है. हालांकि सब ठीक रहा कि किसी के कोई चोटिल होने की स्थिति नहीं बनी, वर्ना किसी की जान भी जा सकती थी.

आम तौर पर कुकर तभी ब्लास्ट करता है. जब वो काफी पुराना और कमजोर हो चुका हो या फिर उसकी सीटी में कुछ फंस गया हो. क्योंकि गैस पर होने के बाद जब सीटी में कुछ फंसा होता है तो गैस बाहर निकल नहीं पाता और ज्यादा प्रेशर होने के वजह से ब्लास्ट कर जाता है.

पटियाला, पंजाब की है घटना

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जहां इस वीडियो को @Gagan4344 नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि सीसीटीवी फुटेज में 'साग' बनाते समय रसोई में कुकर फटने की घटना कैद हो गई. किस्मत से, कोई घायल नहीं हुआ और सभी बच गए. वहीं ये घटना पटियाला, पंजाब की बताई जा रही है.