Viral Video: ऐसा माना जाता है कि शादी के बाद दुल्हन अपने घर से अपने पति के घर जाती है. वहां पर कुछ दिनों तक घर बाहर भी नहीं निकलती. लेकिन आज के समय में चिजे बहुत सी बदल गई है. आज की दुल्हन वो पुराने जमाने वाली नहीं हैं. इसका प्रमाण वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन स्पोर्ट्स बाइक चलाती हुई बाजार में नजर आ रही है.
बाजार में घूमती नजर आई नई नवेली दुल्हन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर हैरान हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नई नवेली दुल्हन नजर आ रही है. वो पूरी तरह से गहने और दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही है. वो स्पोर्ट्स बाइक को लेकर बाजार में घूमती नजर आ रही है. वहीं उसको देखकर बहुत से लोग देखते नजर आ रहे हैं.
यूजर बोले- जमाना बदल गया है
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @rider_girl_kajal नाम के यूजर ने शेयर किया है. वहीं इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये दुल्हन पूरी तरह से बाइक एक्सपर्ट नजर आ रही है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये नई नवेली दुल्हन भी आज के समय में बहुत आगे निकल गई हैं.