Viral Video: आम तौर पर लोग जानवर को देखने के बाद उससे खुद ब खुद दूर हो जाते हैं. लेकिन कई बार न चाहते हुए भी जानवर आपके पास चला आता है और आप चाहके भी उससे दूर नहीं हो पाते. कुछ इसी तरह का मामला यूपी के बरेली से सामने आया है. जहां सांड का तांडव देखने को मिला है. सांड ने रिटायर्ड बैंक कर्मचारी पर ऐसा हमला किया कि उनकी मौत हो गई.
वीडियो ऐसा सहम जा रहा कलेजा
सड़कों पर घूमने वाले जानवर देखने में जितने ही सीधे लगते हैं वो कभी भी अटैक करने के मुड में आ जाते हैं. ऐसा क्यों होता है कुछ कहा नहीं जा सकता. वैसे तो पहले भी सांडों द्वारा हमले का वीडियो सामने आ चुका है. लेकिन ये वायरल हो रहा वीडियो काफी भयानक है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क पर चल रहा है तभी अचानक सामने से आकर एक सांड उस पर जोरदार हमला कर देता है. जिसके बाद वो अचेत होकर वहीं गिर पड़ता है.
वायरल वीडियो के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है. जहां रिटायर्ड बैंक कर्मचारी कृष्णानंद पांडे सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी उनके साथ ये वाक्या हुआ. बताया जा रहा है कि सांड के हमले की वजह से उनकी मौत भी हो गई.
उत्तर प्रदेश के बरेली में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी कृष्णानंद पांडेय मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सांड़ ने पांडेय जी को पटककर मार डाला। pic.twitter.com/X6k2gG7pVy
— Priya singh (@priyarajputlive) January 25, 2024
यूजर बोले - सरकार को इन सांडों पर करनी चाहिए कार्रवाई
इस वीडियो को @priyarajputlive नाम की यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. जिसको अभी तक 2 लाख से ज्यादा यूजर देख चुके हैं. वहीं इसको देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये हमला सरकार द्वारा सांड पोषित किए जाने की वजह से हुआ है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि सांड बहुत ज्यादा लोगों को परेशान करते हैं. फिर भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.