Bihar Police Viral Video: बिहार में किसी की भी सरकार हो लेकिन यहां की पुलिस हमेशा अपने काम के वजह से सुर्खियों में रहती है. हर बार कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिसको देखने और जानने के बाद लोग अपना सर खुद पकड़ लेते हैं. जैसा कि इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. भागलपुर में पुलिस की गाड़ी को खुद कैदी धक्का लगा रहे हैं.
500 मीटर तक कैदियों ने लगाया गाड़ी को लगाया धक्का
बिहार में शराब बंदी लागू है. लेकिन फिर भी लोग लुका-छिपी के साथ पकड़े जाते हैं. इसी मामले को लेकर भागलपुर पुलिस ने 4 कैदियों को पकड़ा. जिसके बाद पुलिस उन सभी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी कि बीच रास्ते में ही गाड़ी का तेल खत्म हो गया. जिसके बाद गाड़ी को कैदियों द्वारा धक्का लगावाया जाने लगा. कैदी कहीं भाग न जाए इसके लिए पुलिस ने कैदियों के पेट में रस्सी बांध रखी थी. करीब 500 मीटर धक्का देने के बाद के बाद पुलिस की दूसरी गाड़ी आई तब जाकर कैदी उसमें सवार होकर पेशी के लिए कचहरी पहुंचे.
पुलिस की गाड़ी में पेट्रोल खत्म, कैदियों ने मारा धक्का नवगछिया से 4 कैदी पेशी के लिए आए भागलपुर, कोर्ट के 500 मीटर पहले गाड़ी रुक गई #bhagalpur #Bihar #BiharPolice #BiharPolitics pic.twitter.com/UA97yf6F4B
— chandan jha (@chandan_jha_11) February 4, 2024