WhatsApp ने 2021 में टेक्स्ट, फोटो और वीडियो के लिए View Once मैसेजेज की सुविधा लॉन्च की है. इसमें किसी भी मैसेज को आप सिर्फ एक बार देखने के लिए भेज सकते हैं. इसमें आप फोटो और वीडियो भेज सकते थे. इससे फायदा ये होता था कि एक बार देखने के बाद व्यक्ति उसे दोबारा नहीं देख पाता था. अब View Once फीचर के तहत वॉयस मैसेज को भी एड कर दिया गया है.
इस सुविधा के साथ, यूजर को जो मैसेज आया है उसे सुनने के बाद दोबारा नहीं सुन जा सकेगा. इसे केवल एक बार ही प्ले किया जा सकता है. इसे यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. अगर आपके पास अभी तक ये फीचर नहीं आया है तो आप अपना WhatsApp लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं.
सेंसिटिव जानकारी रहेगी सिक्योर:
WhatsApp पर View Once वॉयस मैसेज कैसे भेजें
WhatsApp पर चैट विंडो ओपन करें.
फिर चैटबॉक्स के नीचे दिए गए माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें.
फिर रिकॉर्डिंग को लॉक करने के लिए ऊपर की तरफ स्वाइप करें. जो आपको बोलना है वो रिकॉर्ड करें.
फिर यहीं पर View Once आइकन दिख रहा होगा इस पर टैप करें.
अपना मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद Send आइकन पर टैप करें.
इसके बाद जब रिसीवर इस रिकॉर्डिंग को सुनेगा तो एक बार सुनने के बाद यह गायब हो जाएगा. इसकी जगह लिखा होगा Opened.