जरा सोचिए, अगर आपका फोन खराब हो जाए तो आप क्या करेंगे? ये तो जाहिर है कि बुरा तो लगेगा ही, लेकिन बुरा लगने से फोन तो ठीक नहीं होगा. फोन ठीक करने के लिए आपको सर्विस सेंटर जाना होगा. कई बार सर्विस सेंटर वाले फोन को कुछ घंटों या एक-दो दिन के लिए जमा करने के लिए कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन को सर्विस सेंटर पर जमा करने से पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होता है. अगर आपने जरा-सी भी लापरवाही की तो पछताना भी पड़ सकता है. यहां हम आपको 5 ऐसी ही बातें बता रहे हैं जो आपको सर्विस सेंटर पर फोन जमा करने से पहले करनी चाहिए.
1. सबसे पहली बात की आपको केवल ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही जाना चाहिए. किसी लोकल सेंटर पर न जाएं. इससे फोन के गलत इस्तेमाल होने की संभावना बनी रहती है. यह जरूरी भी नहीं कि वो फोन ठीक ही करके दें.
2. फोन को सर्विस सेंटर पर देने से पहले आपको फोन से सभी बैंकिग डिटेल्स डिलीट करनी होगी. अगर आपकी डिटेल्स किसी गलत हाथ में लग जाएं तो भारी नुकसान हो सकता है. साथ ही अगर कहीं पर पासवर्ड सेव किए हैं तो वो भी हटा दें.
3. सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को लॉगआउट कर दें. अगर आप सर्विस सेंटर पर फोन देते हैं और आपका सोशल मीडिया अकाउंट खुला रहता है तो उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. आपके अकाउंट से गलत चीजें भी पोस्ट की जा सकती हैं. इसके अलावा WhatsApp को भी डिलीट कर दें.
4. जब भी फोन सर्विस सेंटर पर दें तो फोन का बैकअप लेना न भूलें. यह बेहद ही जरूरी है. अगर फोन ठीक करते समय आपका डाटा डिलीट हो जाता है तो आपके पास कम से कम बैकअप तो होना चाहिए. फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर बैकअप लिया जा सकता है.
5. सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड जरूर निकला लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और आपका सिम कार्ड या मेमोरी कार्ड किसी गलत हाथ में लग जाता है तो आपके कार्ड्स का गलत इस्तेमाल हो सकता है.