menu-icon
India Daily

Vivo X300 Series India Launch: ZEISS कैमरा और MediaTek पावर के साथ जानें कितनी होगी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत

Vivo ने भारत में अपनी फ्लैगशिप X300 सीरीज लॉन्च की, जिसमें X300 और X300 Pro शामिल हैं. यह स्मार्टफोन ZEISS कैमरा, MediaTek चिपसेट और Android 16 के साथ पेश किए गए हैं. बिक्री 10 दिसंबर से शुरू होगी.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
vivo x300 Series india daily
Courtesy: social media

Vivo ने भारत में अपनी नई फ्लैगशिप X300 सीरीज पेश की है. इसमें X300 और X300 Pro शामिल हैं. ये स्मार्टफोन Android 16 पर ऑपरेट होंगे और MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट द्वारा समर्थित हैं. 

दोनों मॉडल IP68+IP69 रेटिंग के साथ आते हैं और 50MP का फ्रंट कैमरा प्रदान करते हैं. Vivo और ZEISS की साझेदारी के साथ ये स्मार्टफोन प्राकृतिक पोर्ट्रेट और पेशेवर टेलीफोटो फोटोग्राफी दोनों में शानदार प्रदर्शन का दावा करते हैं.

डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo X300 में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जबकि X300 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती हैं. X300 कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप के रूप में Summit Red, Mist Blue और Elite Black रंगों में उपलब्ध है, जबकि X300 Pro Elite Black और Dune Gold रंग में आता है. दोनों मॉडल IP68+IP69 रेटिंग के साथ धूल और पानी प्रतिरोधी हैं.

कैमरा और इमेजिंग अनुभव

X300 में 200MP मुख्य कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है. X300 Pro में 50MP मुख्य कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरा दोनों में 50MP है. Vivo और ZEISS का सहयोग बेहतर कलर प्रिसिजन और स्पष्टता सुनिश्चित करता है. X300 प्राकृतिक पोर्ट्रेट के लिए ट्यून किया गया है, जबकि X300 Pro प्रोफेशनल टेलीफोटो फोटोग्राफी पर केंद्रित है.

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9500 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस हैं. X300 और X300 Pro में 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज विकल्प मौजूद है. ये Android 16 और OriginOS 6 के साथ चलते हैं. बैटरी X300 में 5,360mAh और X300 Pro में 5,440mAh की है. X300 Pro 90W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग, 40W वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है.

कीमत और उपलब्धता

Vivo X300 के तीन वेरिएंट हैं. 12GB+256GB (Rs 75,999), 12GB+512GB (Rs 81,999) और 16GB+512GB (Rs 85,999)। X300 Pro की कीमत Rs 1,09,999 है. दोनों मॉडल 10 दिसंबर 2025 से फ्लिपकार्ट, अमेजन, Vivo की आधिकारिक ई-स्टोर और रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होंगे.

लॉन्च ऑफर्स और विशेष लाभ

खरीदारी पर यूजर्स को SBI, HDFC, IDFC First और Yes Bank से 10% तक इंस्टेंट कैशबैक, V-Upgrade एक्सचेंज बोनस और 1 साल की अतिरिक्त वारंटी मिल रही है. EMI Rs 3,167 से शुरू है. Vivo TWS 3e डिस्काउंट और V-Shield 70% छूट के साथ उपलब्ध हैं. Telephoto Extender Kit के साथ खरीद पर Rs 4,000 का डिस्काउंट और Jio 5G यूजर्स को Google Gemini Pro प्लान का 18 महीनों तक लाभ मिलेगा.