Tecno Smartphone Sale: अपने इनोवेशन और एडवांस तकनीक के जरिए यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए ग्लोबल मोबाइल ब्रांड टेक्नो ने आधिकारिक तौर पर अपने लेटेस्ट POVA Curve 5G की पहली बिक्री की घोषणा कर दी है. खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए तैयार किया गया यह फोन पावर, पर्सनालिटी और परफॉरमेंस का परफेक्ट कॉम्बो है.
TECNO POVA Curve 5G की पहली सेल 5 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यह देशभर के फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर लाइव की जाएगी. इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये होगी. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये होगी. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.
इस सेल में कई रोमांचक लॉन्च ऑफर भी दिए जा रहे हैं - जिसमें रिवॉर्ड्स, रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल या स्कूटर जीतने का मौका भी मिलेगा. साथ ही फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एक्सटेंडेड वारंटी और 10 महीने तक के लिए नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसे हर दिन 57 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा.
सुपर स्लिम 7.45mm प्रोफाइल और घुमावदार स्क्रीन के साथ यह बिल्कुल साइंस फिक्शन जैसा लगता है, यह फोन लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है. इसका 93.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, वेट-हैंड टच सपोर्ट और वाइब्रेंट कलर (मैजिक सिल्वर, नियॉन स्यान और गीक ब्लैक) इसे बेहद स्टाइलिश बनाते हैं.
यह इस सेगमेंट में पहला फोन है जिसमें एडवांस AI फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन में यूजर्स को AI वॉयसप्रिंट सप्रेशन, ऑटो कॉल आंसरिंग और यहां तक कि एक कॉल असिस्टेंट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. टेक्नो के इंटेलिजेंट सिग्नल हब सिस्टम की बदौलत, POVA Curve 5G 86.5% एंटीना कवरेज, VoWiFi ड्यूल पास और रीयल-टाइम सिग्नल ऑप्टिमाइजेशन की सुविधा देता है.
1800 से ज्यादा चार्ज साइकल तक चलने वाली मजबूत 5500 एमएएच टीयूवी रीनलैंड सर्टिफाइड बैटरी दी गई है जो 15 मिनट में 50% और 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.