Amazon Tamper Proof Delivery: अगर आप अमेजन से कोई सामान खरीदते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. अमेजन ने एक खास तरह की पैकेजिंग का इस्तेमाल करना शुरू किया है जिससे लोग आपके पैकेज को आप तक पहुंचने से पहले न तो खोल पाएं और न ही बदल पाएं. इसे टैम्पर-प्रूफ पैकेजिंग कहा जाता है जिससे आपका ऑर्डर सुरक्षित रहेगा.
अमेजन ने कुछ आइटम्स के लिए इस नई पैकेजिंग का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इन नए पैकेज की फोटोज शेयर की हैं जिनमें खास निशान है. यह निशान दिखाने में मदद करते हैं कि पैकेज के साथ छेड़छाड़ की गई है या नहीं. इसलिए अगली बार जब आपको Amazon से कोई ऑर्डर मिले, तो इन नए निशान को पैकेट पर ध्यान से देखें.
ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग कोई महंगी चीज मंगवाते हैं और उस पैकेट में कुछ अलग ही निकलता है. लोग पैकेट से असली सामान निकालकर उसमें नकली सामान भर देते हैं और फिर से उसे सील कर देते हैं. कई बार, डिलीवरी एजेंट इन घोटालों में शामिल होते हैं. वे सील को सही से खोलते हैं और बंद भी ऐसे करते हैं जिससे आपको कुछ पता न चले. इससे निपटने के लिए, अमेजन ने टेम्पर्ड प्रूफ टेप पेश किया है जो किसी के द्वारा इसे गर्म करने या खोलने की कोशिश करने पर रंग बदलता है.
Heat activated. Woah. pic.twitter.com/y5fQPMcXl2
— Sujit 🇮🇳 (@skh27) June 1, 2025
अमेजन की नई पैकेजिंग में लाल या गुलाबी डॉट्स वाला टेप शामिल है. अगर कोई इस टेप को हटाने या गर्म करने की कोशिश करता है, तो इसका कलर बदल जाता है. इससे यह पता लगाना आसान हो जाता है कि किसी ने पैकेज के साथ छेड़छाड़ की है या नहीं. बता दें कि अभी तक यह टेक्नोलॉजी मेडिसिन्स या ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए इस्तेमाल की जाती थीं. लेकिन अब अमेजन इसे जल्द ही इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है.