menu-icon
India Daily

40 घंटे का प्लेटाइम, दमदार साउंड क्वालिटी के साथ धमाल मचाने आ गया Unix का Z2 Bloom ईयरबड्स, कीमत बस इतनी

भारत की जानी-मानी मोबाइल एक्सेसरीज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Unix ने अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स Z2 Bloom लॉन्च कर दिए हैं. यह ईयरबड्स शानदार डिज़ाइन के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस भी देते हैं. Z2 Bloom खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी चाहते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Unix Z2 Bloom Earbuds
Courtesy: Pinterest

Unix Airbuds Z2 Bloom: अक्सर ऐसा होता है कि सफर के मजे बीच रास्ते ही फीके पड़ जाते हैं क्योंकि ईयरबड्स की बैटरी जवाब दे जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा! हम लाए हैं आपके लिए ऐसा दमदार ईयरबड्स, जो एक बार चार्ज होकर पूरे 40 घंटे तक आपका म्यूजिक पार्टनर बना रहेगा. चाहे रोड ट्रिप हो, ट्रेन जर्नी या ऑफिस का लंबा दिन अब हर सफर बनेगा म्यूजिकफुल और बोरियत-फ्री! धमाल मचाने आ गया है Unix का  ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स Z2 Bloom.

भारत की जानी-मानी मोबाइल एक्सेसरीज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Unix ने अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स Z2 Bloom लॉन्च कर दिए हैं. यह ईयरबड्स शानदार डिज़ाइन के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस भी देते हैं. Z2 Bloom खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी चाहते हैं, लेकिन बजट में.

इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जैसे;

  1. क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग.
  2. 13mm स्पीकर ड्राइवर के साथ दमदार साउंड.
  3. Bluetooth v5.4 तकनीक से फास्ट और स्टेबल कनेक्शन.
  4. टच कंट्रोल से आसान ऑपरेशन.
  5. Type-C फास्ट चार्जिंग, जो सिर्फ 45-60 मिनट में चार्ज हो जाता है.
  6. MOS IC प्रोटेक्शन, जिससे डिवाइस ज़्यादा गर्म नहीं होता और लंबा चलता है.

कीमत 

इसमें Active Noise Cancellation (ANC), HD साउंड क्वालिटी और 40 घंटे तक का प्ले टाइम मिलता है. सफेद रंग में आने वाला यह मॉडल देखने में भी बहुत आकर्षक है. Unix के यह ईयरबड्स अब ₹1999 की कीमत पर Unix India की वेबसाइट और देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं.

Unix के सह-संस्थापक इमरान कागलवाला ने कहा, 'हम हमेशा कोशिश करते हैं कि कम कीमत में ज्यादा फीचर्स दें. Z2 Bloom इसी सोच का नतीजा है, जो खासकर Gen Z और युवा यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.'

Unix कंपनी का लक्ष्य है कि इस साल 300% की बिक्री वृद्धि हासिल की जाए और वो लगातार अपनी प्रोडक्ट रेंज को बढ़ा रही है ताकि भारत में हाई-क्वालिटी और सस्ते इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.