menu-icon
India Daily

12000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 Ultra, फटाफट कर दें ऑर्डर

Samsung Galaxy S25 Ultra Massive Discount: Samsung Galaxy S25 Ultra को आप बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन और क्या हो सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy S25 Ultra Massive Discount

Samsung Galaxy S25 Ultra Massive Discount: सैमसंग ने भारत में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की कीमत सीमित समय के लिए कटौती कर दी है. इस फोन को जनवरी 2025 में 1,29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह 1,17,999 रुपये से शुरू हो रहा है. इस कीमत में 12,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक शामिल है, जो इसे एक बेहतर ऑप्शन बनाता है. 

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा तीन स्टोरेज में उपलब्ध: इस फोन के 256GB वर्जन की कीमत 1,29,999 रुपये थी जिसे अब 1,17,999 रुपये में उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं, 512GB वर्जन की कीमत 1,41,999 रुपये थी जिसे अब 1,29,999 रुपये में उपलब्ध करा दिया गया है. 1TB वर्जन की कीमत 1,65,999 रुपये थी जिसे अब 1,53,999 रुपये में उपलब्ध करा दिया गया है. यह ऑफर अमेजन पर उपलब्ध है.

ऑफर्स की बात करें तो इस फोन को हर महीने 3,278 रुपये EMI देकर भी खरीदा जा सकेगा. इस पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है. आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 75,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं.

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के फीचर्स: 

यह एक टॉप-एंड स्मार्टफोन है जिसमें लेटेस्ट तकनीक है. यह गैलेक्सी डिवाइस के लिए बनाए गए खास स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 12GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज भी है. फोन में 6.9 इंच की बड़ी एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फोन में 200 मेगपिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, तीसरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

यह फोन एंड्रॉइड 15 के साथ आता है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट वायर्ड और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है. फोन को टाइटेनियम सिल्वरब्लू, ग्रे, ब्लैक, व्हाइटसिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा. कुछ कलर केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध हैं जिसमें टाइटेनियम जेडग्रीन, जेटब्लैक और पिंकगोल्ड शामिल है.