menu-icon
India Daily

Sony Ult Field 7 Review: पार्टी में जान फूंक देगा ये पावरफुल स्पीकर

Sony Ult Field 7 Review: 39,990 रुपये की कीमत में आने वाला Sony Ult Field 7 देखने में तो बेहद ही स्टाइलिश है जिसके चलते यह घर पर रखा हुआ या फिर पार्टी प्लेस पर रखा हुआ अच्छा लगेगा. इस स्पीकर को काफी समय तक इस्तेमाल करने के बाद हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Sony Ult Field 7 Review
Courtesy: Sony

Sony Ult Field 7 Review: सोनी ऑडियो में काफी अच्छा काम कर रही है. इस कंपनी के ऑडियो प्रोडक्ट्स बेहद ही शानदार वॉयस देने में पूरी तरह से सक्षम हैं और इसी रेस में Sony Ult Field 7 भी कमाल की परफॉर्मेंस देता नजर आ रहा है. 39,990 रुपये की कीमत में आने वाला यह स्पीकर आपके लिए एक परफेक्ट च्वाइस साबित होगा या नहीं, ये हम आपको बताएंगे अपने इन-डेप्थ रिव्यू में.

बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन:

Sony Ult Field 7 का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसका लुक घर के इंटीरियर के साथ परफेक्ट लगता है. साइड्स की बात करें तो इन्हें प्लास्टिक क्वालिटी से बनाया गया है. इसके साइड्स पर ही हैंडल दिया गया है जिससे इसे उठाया जा सकता है और कैरी किया जा सकता है. हालांकि, इसका वजन 6.3 किलोग्राम है तो उसे कैरी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसे आप हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल किसी भी तरह से रख सकते हैं. 

स्पीकर के ऊपर की तरफ बटन दिए गए हैं जिसमें पावर बटन, ब्लूटूथ बटन, वॉल्यूम अप और डाउन बटन के साथ लाइनअप का सिग्नेचर ULT बटन भी दिया गया है. इससे स्पीकर को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. जब इसमें गाने बज रहे होते हैं तो ज्यादा बीट्स होने पर डायाफ्राम काफी वाइब्रेट करता है और यह वाइब्रेशन इतनी तेजी होती है कि अगर फोन या कोई डिवाइस वहां रखी जाए तो वो नीचे गिर भी सकती है. जैसे- हमने गाना प्ले किया और इसके हैंडल के बीच में अपना फोन रख दिया, फोन रखते ही इसकी वाइब्रेशन से फोन दूर जाकर गिरा. हां, फोन को कुछ नहीं हुआ. 

स्पीकर के पीछे की तरफ एक वॉटरप्रूफ कवर दिया गया है जो I/O पोर्ट को सुरक्षित रखता है. स्पीकर IP67 रेटेड है, इसलिए आप इसे आसानी से अपने साथ बीच पार्टी या पूल-साइड पार्टी में ले जा सकते हैं. कुल मिलाकर इसकी बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन काफी मजबूत और शानदार है. 

कनेक्टिविटी में कैसा है: 

जब तक स्पीकर में कनेक्टिविटी न हो तो मजा नहीं आता है. इसमें AUX कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ आप कराओके माइक या गिटार को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप पेन ड्राइव के साथ गाने चलाना चाहते हैं तो यूएसबी-ए पोर्ट दिया गया है. इस पोर्ट के जरिए आप इसे पावर बैंक भी बना सकते हैं जिससे फोन चार्ज किया जा सकता है. 

फोन या डिवाइसेज से कनेक्ट करने के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है. यह फोन या किसी दूसरी डिवाइस से आसानी से कनेक्ट हो जाता है. इसके अलावा गूगल फास्ट पेयर के साथ यह स्पीकर ऑन होते ही डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है. तो कनेक्टिविटी के मामले में इसे किसी से कम नहीं कहा जा सकता है. 

ऑडियो क्वालिटी:

अब स्पीकर की बात चली है तो साउंड टेस्ट करनी तो बनती ही है. मुझे पर्सनली स्लो म्यूजिक पसंद है. इस तरह के गानें सूदिंग होते हैं और इस स्पीकर पर सुनने के बाद इसका मजा दोगुना हो गया. लेकिन टेस्ट करना था तो मुझे हाई बीट वाले गाने भी सुनने पड़े. हाई-बीट या हैवी बास वाले गाने सुनकर मुझे ऐसा लगा कि मैंने किसी कॉन्सर्ट में हूं और फ्रंट रो में बैठकर म्यूजिक का मजा ले रही हूं. स्लो गाने हों या फिर हाई बीट वाले गानें, ये स्पीकर कमाल का परफॉर्म करता है. 

अगर आपको म्यूजिक सुनने का शौक है या पार्टी होस्ट करने का शौक है तो यह स्पीकर आपके मूड और पार्टी दोनों को खुशनुमा बना देगा. इस स्पीकर ने हाई बीट्स वाले ट्रैक के साथ शानदार परफॉर्म किया. हाई वॉल्यूम पर वोकल्स और मिड फ्रीक्वेंसी हावी हो जाती हैं. इस दौरान बास थोड़ा कम लगता है. अगर आपको किसी गाने में बास कम लगता है तो आप ULT बटन का इस्तेमाल कर बास बढ़ा सकते हैं. 

साउंड क्वालिटी के साथ मुझे एक कमी लगी कि इसके स्पीकर सामने की तरफ आवाज देते हैं. इसमें 360 डिग्री साउंड इफेक्ट नहीं होता है. हाई रेंज ऑडियो स्ट्रीमिंग ऐप को सपोर्ट करने के लिए LDAC कोडेक का सपोर्ट दिया गया है. 

अन्य फीचर: 

अगर आपके घर पर पार्टी है और आप लोगों का मन गाने का भी कर रहा है तो कराओके फीचर का इस्तेमाल कर इसमें एक माइक कनेक्ट किया जा सकता है. वहीं, गिटार को भी कनेक्ट किया जा सकता है. सिर्फ यही नहीं आप दो Sony Ult Field 7 स्पीकर एक साथ कनेक्ट कर पार्टी का मजा दोगुना कर सकते हैं. 

कैसी है बैटरी लाइफ: 

स्पीकर्स की बैटरी को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं लेकिन वह रियल लाइफ में कैसा परफॉर्म करते हैं, ये जरूरी है. इस स्पीकर की बात करें तो यह एक बार के चार्ज में 30 से 32 घंटे तक आपका साथ आराम से दे सकता है. सिर्फ यही नहीं, सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 3 घंटे का प्लेटाइम दिया जाएगा. वॉल्यूम लेवल और लाइटिंग दोनों ही स्पीकर की बैटरी लाइफ को इफेक्ट कर सकती है . 

हमारा फैसला: 

39,990 रुपये की कीमत वाला Sony ULT Field 7 पैसे के हिसाब से एक बढ़िया ऑप्शन है. शानदार साउंड क्वालिटी और बैटरी लाइफ के साथ आने वाला यह स्पीकर म्यूजिक लवर्स के लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. ऑडियो क्वालिटी के साथ इसकी बैटरी लाइफ भी कमाल की है. IP67 रेटेड प्रीमियम बिल्ड के साथ-साथ कराओके और गिटार इनपुट सपोर्ट भी मौजूद है जो इसके ओवरऑल एक्सपीरियंस को दोगुना कर देता है. 


Icon News Hub