menu-icon
India Daily

Google पर मौजूद है आपकी निजी जानकारी, इस तरह फटाफट कर दें डिलीट

Google Tips: गूगल पर आपकी कई जानकारी शामिल होती हैं. इनमें आपका निजी डाटा भी मौजूद होता है. हर कोई इस बात को लेकर ओके नहीं होता है कि उनकी निजी जानकारी गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाई दे. ऐसे में आप इस तरह की जानकारी को हटा सकते हैं और साथ ही एक फीचर को ऑफ कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Google Tips
Courtesy: Canva

Google Tips: आज के डिजिटल युग में आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना बेहद ही जरूरी हो गया है. अगर आपकी निजी जानकारी किसी के हाथ लग गई तो आपको काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. Google पर आपकी जानकारी उपलब्ध होना कई बार मददगार साबित हो सकता है लेकिन हैकर्स आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल, कॉन्टैक्ट नंबर, रेजिडेंशियल एड्रेस और फाइनेंशियल जानकारी जैसे को हैक करने में लगे रहते हैं. 

हालांकि, Google एक सुविधा देता है जिसका नाम Results About You है. इस फीचर के तहत यूजर्स अपने बारे में सभी डिटेल्स को हटा सकते हैं. यह फीचर हर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर सीधे ही अपनी जानकारी को रिमूव कर सकते हैं. 

किसी वेबसाइट पर जाकर सीधे ही अपनी जानकारी को कैसे करें रिमूव:

  • इसके लिए सबसे पहले उस वेबसाइट पर जाएं जिस पर मौजूद जानकारी आप हटाना चाहते हैं. 

  • इसके बाद यूआरएल के बराबर में तीन डॉट्स पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में About this result का ऑप्शन मिलेगा. 

  • इसके बाद Remove result पर क्लिक करें. इससे गूगल सर्च रिजल्ट में आने वाले किसी भी जानकारी को रिमूव कर दिया जाएगा. 

रिमूवेबल रिक्वेस्ट को कैसे ट्रैक करें: 

  • इसके लिए गूगल ऐप ओपन करें और Results About You पर जाएं. 

  • इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें जिससे आप स्टेटस रिक्वेस्ट देख पाएंगे. 

  • यहां से आप नए रिमूवेबल रिक्वेस्ट भी एड कर सकते हैं. 

  • गूगल आपकी रिक्वेस्ट को रिव्यू करेगा और अगर सब सही रहा तो आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली जाएगी. 

इस फीचर को कर दें बंद:

  • अपनी निजी जानकारी को न गूगल पर न दिखाने के लिए आप एक फीचर बंद कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. 

  • सबसे पहले गूगल पर जाएं और अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद Manage Your Google Account पर टैप करें.

  • इसके बाद Data And Privacy पर टैप करें. 

  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करें. यहां आपको Personal results in search को ऑफ कर दें.