menu-icon
India Daily

अब मात्र 5799 रुपये में मिलेगा Smart TV, 22 सितंबर से हो जाएगा सस्ता

Smart TV GST Rate Cut: अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 22 सितंबर से टीवी की कीमत को कम किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Smart TV GST Rate Cut
Courtesy: Thomson

Smart TV GST Rate Cut: स्मार्ट टीवी बनाने वाली कंपनी थॉमसन ने अपने एंट्री-लेवल स्मार्ट टीवी की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि वो 24 इंच का स्मार्ट टीवी अब 5,799 रुपये में उपलब्ध कराएगी, जिसकी कीमत पहले 6,499 रुपये थी. ये कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. 

अगर आप अपने लिए टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उम्मीद लगाई जा रही है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन पर अपकमिंग फेस्टिव सीजन सेल के दौरान बिक्री सेल के दौरान तेजी आएगी. चलिए जानते हैं कि थॉमसन के किस टीवी को कितने कम में खरीदा जा सकेगा. 

थॉमसन टीवी की कीमत में होगी कटौती: 

मॉडल कीमत कटौती
32 इंच स्मार्ट टीवी 7,999 रुपये 1,000 रुपये कम
40 इंच स्मार्ट टीवी 11,999 रुपये 2,000 रुपये कम
43 इंच स्मार्ट टीवी 13,499 रुपये 2,500 रुपये कम
50 इंच स्मार्ट टीवी 20,999 रुपये 4,000 रुपये कम
55 इंच स्मार्ट टीवी 27,999 रुपये 5,000 रुपये कम
65 इंच स्मार्ट टीवी 38,999 रुपये 7,000 रुपये कम
75 इंच स्मार्ट टीवी 84,999 रुपये 15,000 रुपये कम

सोनी कंपनी भी कम करेगी टीवी की कीमत: 

सोनी कंपनी भी अपने टीवी सेगमेंट पर 10 प्रतिशत की कटौती करेगी. उदाहरण के लिए, सोनी स्मार्ट टीवी जिसकी कीमत 35,000 रुपये थी, अब 31,500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहकों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगा. यूजर्स अपने पैसे बचा पाएंगे. प्रीमियम से लेकर बजट सेगमेंट तक कई स्मार्ट टीवी को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. जीएसटी कटौती से स्मार्ट टीवी और भी किफायती हो गए हैं.

बता दें कि सरकार ने स्मार्ट टीवी डिस्प्ले पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. यह 22 सितंबर से लागू हो जाएगा. इसके बाद थॉमसन, सोनी, एलजी और सैमसंग सहित कई प्रमुख ब्रांडों ने भारत में अपने स्मार्ट टीवी की कीमतों में कटौती की है.