menu-icon
India Daily

‘ChatGPT पर हद से ज्यादा विश्वास न करें…’ सैम ऑल्टमैन ने दी चेतावनी

Sam Altman AI Trust Issues: ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में चैटजीपीटी के बारे में एक आश्चर्यजनक चेतावनी दी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Sam Altman AI Trust Issues

Sam Altman AI Trust Issues: ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में चैटजीपीटी के बारे में एक आश्चर्यजनक चेतावनी दी है. ओपनएआई के आधिकारिक पॉडकास्ट पर बात करते हुए, ऑल्टमैन ने कहा कि बहुत से लोग चैटजीपीटी पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं लेकिन यह सही नहीं है और यह एक बड़ी समस्या साबित हो सकती है. 

उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प है कि लोग चैटबॉट पर कितना भरोसा करते हैं, जबकि यह कई बार गलत या मनगढ़ंत जानकारी देता है. ऑल्टमैन ने याद दिलाया कि एआई परफेक्ट नहीं है. यह गलतियां कर सकता है, फैक्ट्स को भ्रमित कर सकता है. इसका सीधा मतलब है कि यह ऐसी चीजें भी बना सकता है जो रियल नहीं है. इसलिए लोगों को चैटजीपीटी की बातों पर आंख बंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. 

ऑल्टमैन ने की चैटजीपीटी में बदलाव की बात:

ऑल्टमैन ने चैटजीपीटी में हाल ही में हुए बदलावों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि नई मेमोरी सर्विस के साथ चैटबॉट को यूजर्स की प्राथमिकताओं को याद रखने में मदद करती है. साथ ही यह उल्लेख किया कि ये अपडेट प्राइवेसी को लेकर चिंता भी पैदा करता है. उनका मानना है कि एआई की ताकत और कमजोरियों दोनों के बारे में यूजर्स के साथ ईमानदार होना बेहद जरूरी है. 

ऑल्टमैन ने ओपनएआई को लेकर चल रही कानूनी परेशानियों के बारे में भी बात की. द न्यू यॉर्क टाइम्स जैसी कुछ प्रमुख मीडिया कंपनियों ने ओपनएआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. उनका दावा है कि कंपनी बिना अनुमति के उनके कंटेंट का इस्तेमाल कर रहा है. 

ऑल्टमैन ने किया स्वीकार: 

ऑल्टमैन ने स्वीकार किया कि टेक्नोलॉजी हमेशा विश्वसनीय नहीं होती है. साथ ही कहा, "हमें इस बारे में ईमानदार होना चाहिए." उनका मानना ​​था कि एआई के लिए नई डिवाइसेज की जरूरत नहीं है. लेकिन अब उनका कहना है कि आज के कंप्यूटर एआई से भरी दुनिया के लिए नहीं बनाए गए हैं. उनके अनुसार, लोगों को भविष्य में नई तरह की डिवाइसेज की जरूरत हो सकती है.