menu-icon
India Daily

प्रीमियम साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं ये तीन बेस्ट वायरलेस हेडफोन्स, जानें कीमत

Wireless Headphones: म्यूजिक में आपका मूड बदलने, आपकी रोज की लाइफ में एनर्जी भरने या दिनभर के बाद आपको आराम दिलाने की पावर है. कुछ ऑडियो प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जो आपको कमाल की ऑडियो क्वालिटी देते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Wireless Headphones
Courtesy: Amazon

Wireless Headphones: म्यूजिक में आपका मूड बदलने, आपकी रोज की लाइफ में एनर्जी भरने या दिनभर के बाद आपको आराम दिलाने की पावर है. कुछ ऑडियो प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जो आपको कमाल की ऑडियो क्वालिटी देते हैं. चाहे आप कोई फिल्म देख रहे हों, जॉगिंग के लिए बाहर जा रहे हों, किसी पार्टी में डांस कर रहे हों या किसी कैफे में काम कर रहे हों, उस पल को बेहतर बनाने के लिए एक ऑडियो डिवाइस जरूरी होती है. 

यहां हम आपको ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं जो कमाल की ऑडियो क्वालिटी के साथ आते हैं. इस लिस्ट में फिलिप्स से लेकर सोनी तक के कई प्रोडक्ट शामिल हैं.

Philips TAH8506 Over-Ear Wireless Headphones: 

इसकी कीमत 9,499 रुपये है. इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा. जो लोग दुनिया से दूर रहना चाहते हैं और बिना किसी परेशानी के म्यूजिक का मजा लेना चाहते हैं, उनके लिए फिलिप्स TAH8506 ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन एकदम सही विकल्प है. वे हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं. ये हेडफोन 60 घंटे का शानदार प्लेटाइम (ANC के साथ 45 घंटे) देता है. यह 40 मिमी ड्राइवर, हाई-रेज ऑडियो क्वालिटी, मल्टीप्वाइंट ब्लूटूथ पेयरिंग और फोल्डेबल डिजाइन के साथ आता है. 

Sony WH-CH720N Over Ear Headphones:

इसकी कीमत 8,900 रुपये है. इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा. यह एक्टिव नॉइस कैंसिलेश के साथ आता है. यह वायरलेस ब्लूटूथ ओवर ईयर हेडफोन है जिसके साथ माइक भी दिया गया है. इसके अलावा एडेप्टिव साउंड कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है. साथ ही क्विक चार्ज के साथ 35 घंटे तक की बैटरी दी गई है. यह कस्टमाइज्ड इक्यू के साथ आता है.

Sennheiser HD 350BT Wireless Bluetooth Over Ear Headphone:

इसकी कीमत 5,990 रुपये है. इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा. यह वायरलेस हेडफोन शानदार साउंड क्वालिटी के साथ गहरे और दमदार बेस का एक्सपीरियंस देता है जिसमें AAC और AptX Low Latency जैसे कोडेक्स का सपोर्ट भी शामिल है. इसकी बैटरी लाइफ 30 घंटे तक चलती है, जिससे आप लंबे समय तक म्यूज़िक का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ मिलने वाले ऐप में इक्वलाइजर, पॉडकास्ट मोड और फर्मवेयर अपडेट्स की सुविधा भी है. इसका डिजाइन मिनिमलिस्ट है. इसमें वर्चुअल असिस्टेंट बटन दिया गया है. यूएसबी-सी फास्ट चार्जिंग और ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी की सुविधा दी गई है.