OnePlus Nord CE 3 5G एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. इस फोन में क्वालकॉम चिपसेट दिया गया है. साथ ही 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों ही वेरिएंट की कीमत को कम कर दिया गया है. इसके अलावा बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. अब OnePlus Nord CE 3 5G को कितने कम में खरीदा जा सकता है, चलिए जानते हैं इसके बारे में.
OnePlus Nord CE 3 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 8GB रैम वेरिएंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे अब 4,000 रुपये की कटौती के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है जिसे 1,000 रुपये की कटौती के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे एक्वा सर्ज और ग्रे शिमर कलर में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ अगर आप आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
OnePlus Nord CE 3 5G के फीचर्स:
इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट से लैस है. इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में एंड्रॉइड 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 दिया गया है. फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है. यह 80W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50MP IMX890 का है. दूसरा 8MP Sony IMX355 और तीसरा 2MP मैक्रो सेंसर है.