menu-icon
India Daily

भारत-पाकिस्तान मैच में 'हैंडशेक' विवाद को लेकर मोहम्मद आमिर का रिएक्शन आया सामने, विराट कोहली को भी घसीटा

Mohammad Amir on Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 14 सितंबर को हुए हैंडशेक विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मामले पर विराट कोहली को भी घसीट लिया है और उनको लेकर बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli Mohammad Amir
Courtesy: Social Media

Mohammad Amir on Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर एक बार फिर हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है. एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में दोनों टीमें रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. लेकिन इस बार चर्चा खेल से ज्यादा हैंडशेक विवाद को लेकर हो रही है. इस विवाद में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अपनी राय दी है और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ करते हुए मौजूदा भारतीय टीम पर निशाना साधा है.

14 सितंबर को हुए ग्रुप स्टेज के मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उस समय बढ़ गया, जब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इस घटना ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच तनातनी पैदा कर दी. पीसीबी ने इस मामले में कड़ी आपत्ति जताई और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की. 

ICC ने ठुकरा दी थी PCB की मांग

हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी की इस मांग को दो बार ठुकरा दिया. इसके बाद पीसीबी ने दावा किया कि पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा, कोच माइक हेसन और टीम मैनेजर से माफी मांगी. पीसीबी ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें पायक्रॉफ्ट को इन लोगों से बात करते देखा गया, हालांकि वीडियो में कोई आवाज नहीं थी. दूसरी ओर, आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को पत्र लिखकर कहा कि बोर्ड ने खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र (PMoA) नियमों का उल्लंघन किया है.

Mohammad Amir
Mohammad Amir

मोहम्मद आमिर ने की विराट कोहली की तारीफ

इस पूरे विवाद के बीच मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर हलचल मचा दी. आमिर ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे विराट कोहली के साथ नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर में कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आमिर को एक बैट गिफ्ट किया था. आमिर ने इस तस्वीर के साथ लिखा, "एक बात तो पक्की है, विराट भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और सबसे अच्छे इंसान हैं. सम्मान."