menu-icon
India Daily

Apple Store Scuffle Erupts: आईफोन 17 सीरीज खरीदने के बीच एप्पल स्टोर के बाहर भिड़े लोग, वीडियो में देखें हाथपाई

Apple Store Scuffle Erupts: मुंबई में एप्पल स्टोर पर लगी भीड़ के बीच तब तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई, जब कुछ लोग आपस में भिड़ गए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Apple Store Scuffle Erupts
Courtesy: X (Twitter)

Apple Store Scuffle Erupts: भारत में Apple की iPhone 17 सीरीज को आज से उपलब्ध कराई जा रही है. एक तरफ तो लोग काफी उत्सुक दिखाई दिए और रात से ही लंबी लाइन में लगे हैं इस फोन को खरीदने के लिए. वहीं, दूसरी तरफ मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोगों के बीच दिख रहा उत्साह उस समय काफी तनावपूर्ण हो गया, जब कुछ लोग आपस में ही भिड़ गए. 

इस स्थिति को देखते हुए स्टोर के सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस दौरान लोगों को सबसे पहले फोन खरीदने की होड़ रहती है, जो कई बार काफी मुश्किल भरा हो जाता है. देखें वीडियो-

फोन खरीदने के लिए रात से लगी कतार:

सैकड़ों उत्सुक Apple प्रशंसक सुबह से ही स्टोर के बाहर लाइन में खड़े दिखाई दिए. कई लोग तो रात से ही इस फोन को खरीदने के लिए लाइन में लगे थे. बता दें कि आज से भारत में आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू हो रही है. यहां न केवल मुंबई से बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी लोग फोन खरीदने आ रहे हैं. अहमदाबाद के एक ग्राहक मनोज ने कहा, "मैं हर बार अहमदाबाद से आता हूं... मैं सुबह 5:00 बजे से इंतजार कर रहा हूं." देखें वीडियो-

इसके अलावा एक ग्राहक अमन मेमन ने कहा, "मैं iPhone 17 Pro Max सीरीज को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. इस बार, Apple का डिजाइन नया है. इसमें A19 बायोनिक चिप है, जिससे गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहतर होगा. यहां देखें वीडियो- 

हाई अलर्ट पर सिक्योरिटी:

इस झगड़े के बाद सुरक्षाकर्मियों ने सिक्योरिटी हाई अलर्ट पर है. लोगों की भीड़ को पूरे दिन कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं. दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर के बाहर भी लंबी कतारों का ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां ग्राहक प्री-बुकिंग के लिए बड़ी संख्या में जमा हुए थे.