Apple Store Scuffle Erupts: भारत में Apple की iPhone 17 सीरीज को आज से उपलब्ध कराई जा रही है. एक तरफ तो लोग काफी उत्सुक दिखाई दिए और रात से ही लंबी लाइन में लगे हैं इस फोन को खरीदने के लिए. वहीं, दूसरी तरफ मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोगों के बीच दिख रहा उत्साह उस समय काफी तनावपूर्ण हो गया, जब कुछ लोग आपस में ही भिड़ गए.
इस स्थिति को देखते हुए स्टोर के सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस दौरान लोगों को सबसे पहले फोन खरीदने की होड़ रहती है, जो कई बार काफी मुश्किल भरा हो जाता है. देखें वीडियो-
VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the Apple Store at BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene.
Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.#iPhone17… pic.twitter.com/cskTiCB7yi— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025Also Read
सैकड़ों उत्सुक Apple प्रशंसक सुबह से ही स्टोर के बाहर लाइन में खड़े दिखाई दिए. कई लोग तो रात से ही इस फोन को खरीदने के लिए लाइन में लगे थे. बता दें कि आज से भारत में आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू हो रही है. यहां न केवल मुंबई से बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी लोग फोन खरीदने आ रहे हैं. अहमदाबाद के एक ग्राहक मनोज ने कहा, "मैं हर बार अहमदाबाद से आता हूं... मैं सुबह 5:00 बजे से इंतजार कर रहा हूं." देखें वीडियो-
#WATCH | Mumbai | A customer from Ahmedabad, Manoj says, "I come from Ahmedabad every time... I have been waiting since 5 AM..." https://t.co/mqGcKzpl6t pic.twitter.com/cd2E1P4fbr
— ANI (@ANI) September 19, 2025
इसके अलावा एक ग्राहक अमन मेमन ने कहा, "मैं iPhone 17 Pro Max सीरीज को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. इस बार, Apple का डिजाइन नया है. इसमें A19 बायोनिक चिप है, जिससे गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहतर होगा. यहां देखें वीडियो-
#WATCH | Mumbai | A customer, Amaan Memon, says, "I am very excited for the iPhone 17 Pro Max series. This time, Apple has a new design. It features the A19 Bionic chip, so the gaming experience will be enhanced. I have been waiting for this colour for the last 6 months, when I… https://t.co/NnweXyMyKN pic.twitter.com/GL5kS7OHJb
— ANI (@ANI) September 19, 2025
इस झगड़े के बाद सुरक्षाकर्मियों ने सिक्योरिटी हाई अलर्ट पर है. लोगों की भीड़ को पूरे दिन कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं. दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर के बाहर भी लंबी कतारों का ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां ग्राहक प्री-बुकिंग के लिए बड़ी संख्या में जमा हुए थे.