5 Gadgets You Should Avoid Carrying In Flight: कई ऐसे गैजेट्स होते हैं जो फ्लाइट के दौरान ले जाने वर्जित होते हैं लेकिन फिर भी लोग उन्हें कैरी करते हैं. इन गैजेट्स को फ्लाइट में ले जाना खतरनाक साबित हो सकता है. यहां हम आपको ऐसे ही 5 गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको फ्लाइट में ले जाने से बचना चाहिए.
हाई कैपेसिटी वाले पावर बैंक: पावर बैंक फोन या डिवाइसेज चार्ज करने के लिए जरूरी होते हैं. लेकिन हर पावर बैंक फ्लाइट में ले जाने के लिए सही नहीं होते हैं. एयरपोर्ट और एयरलाइन्स में पावर बैंकों को लेकर कई नियम हैं. जिन पावरबैंकों में लिथियम-आयन बैटरियां होती हैं उनमें शॉर्ट-सर्किट होने का खतरा रहता है. ऐसे में 20000mAh से ज्यादा की क्षमता वाले पावरबैंक को फ्लाइट में ले जाना मना होता है.
पोर्टेबल वाई-फाई हॉटस्पॉट: यह बेहद ही जरूरी होते हैं लेकिन फ्लाइट में इन्हें ले जाना खतरनाक साबित हो सकता है. इससे फ्लाइट के वायरलेस नेटवर्क और नेविगेशन सिस्टम में दिक्कत आने लगती है. ऐसे में इन पर बैन लगाया गया है. पोर्टेबल हॉटस्पॉट पर निर्भर रहने के बजाय, आप एयरपोर्ट के फ्री वाई-फाई या अपने मोबाइल डिवाइस के डाटा कनेक्शन का इस्तेमाल करें.
रिमोट से चलने वाले खिलौने और ड्रोन: इस तरह के डिवाइस भी मना होते हैं. ये यात्रियों और कर्मचारियों के लिए सिक्योरिटी रिस्क पैदा कर सकते हैं. कई देशों में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं.
लेजर पॉइंटर्स और पेन: ये दिखने में छोटे होते हैं लेकिन एयरपोर्ट के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इस डिवाइस की लाइट अगर किसी की आंख में मार दी जाए तो उसे कुछ समय के लिए कुछ दिखाई नहीं देगा. कई एयरपोर्ट्स पर और फ्लाइट में इन्हें ले जाना एकदम वर्जित है.
इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट: अगर आपको सिगरेट पीने का शौक है और इसके लिए आप इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल करते हैं और इसे फ्लाइट में भी ले जाते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. ज्यादातर मामलों में, ई-सिगरेट को केवल कैरी-ऑन सामान में ही ले जाने की अनुमति है और इन्हें फ्लाइट में इस्तेमाल या चार्ज नहीं किया जा सकता है. इन डिवाइसेज में लिथियम-आयन बैटरियां पाई जाती हैं जो आग लगने का खतरा पैदा कर सकती हैं. ऐसे में इसे कैरी न ही करें तो बेहतर है.