menu-icon
India Daily

Trump attacks Omar: 'नागरिकता के लिए की भाई से शादी...,' ट्रंप की मुस्लिम डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर पर कमेंट से मचा बवाल

डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर के बीच नया विवाद भड़क गया है. उमर ने ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क को 'घृणित व्यक्ति' कहा, जिसके बाद ट्रंप ने उमर के अतीत को लेकर मर्यादा से परे हमला किया. ट्रंप ने आरोप लगाया कि उमर ने अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए अपने भाई से शादी की थी. दोनों के बीच लंबे समय से वैचारिक टकराव जारी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
इल्हान उमर और डोनाल्ड ट्रंप
Courtesy: Social Media

Trump attacks Omar: अमेरिकी राजनीति में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने सोमालिया मूल की डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर पर तीखा हमला बोला और उन्हें लेकर ऐसी बातें कहीं, जो राजनीतिक मर्यादा से परे मानी जा रही हैं. ट्रंप ने इल्हान उमर पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए अपने भाई से शादी की थी. इसके साथ ही उन्होंने उमर को 'स्कम' जैसे शब्दों से संबोधित किया और उनके देश सोमालिया को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और गरीबी से घिरा बताया.

यह विवाद तब सामने आया जब इल्हान उमर ने हाल ही में मारे गए ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क पर टिप्पणी की. उमर ने उन्हें 'घृणित और नफरती व्यक्ति' बताया और कहा कि उनके समर्थक इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. पत्रकार मेहदी हसन के साथ एक कार्यक्रम में उमर ने ट्रंप पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने उनके जैसे लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काई है.

ट्रंप ने किया पलटवार

ट्रंप ने उमर के इन बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिका की नीति और दिशा पर सलाह देने का हक उन्हें नहीं है, जो खुद एक ऐसे देश से आती हैं जहां 'गरीबी, भुखमरी, आतंकवाद और भ्रष्टाचार' फैला हुआ है. उन्होंने उमर की चुनावी जीत पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनके इलाके के लोग शायद पूरी दुनिया से आए हैं और उन्होंने उसे वोट दिया है.

Donald Trump
Donald Trump Social Media

ट्रंप और इल्हान उमर आमने-सामने

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप और इल्हान उमर आमने-सामने आए हों. 2019 में भी ट्रंप ने उमर को अपने देश वापस जाने की नसीहत दी थी. उमर लगातार ट्रंप की प्रवास-विरोधी नीतियों, मुस्लिम देशों पर ट्रैवल बैन और इजरायल समर्थन की आलोचना करती रही हैं. ट्रंप इसे यहूदी-विरोधी बयानबाजी करार देते रहे हैं.

कौन हैं इल्हान उमर?

इल्हान उमर 1995 में बतौर शरणार्थी अमेरिका आई थीं और पांच साल तक शरणार्थी का जीवन बिताने के बाद वर्ष 2000 में अमेरिकी नागरिक बनीं. वह मिनेसोटा के 5वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से प्रतिनिधि सभा की सदस्य हैं और विदेश नीति सहित सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. भारत में भी वे कश्मीर पर अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुकी हैं. फिलहाल ट्रंप और उमर के बीच यह ताजा विवाद अमेरिकी चुनावी राजनीति में और तनाव पैदा कर रहा है. जहां रिपब्लिकन खेमे में ट्रंप के समर्थन में आवाजें तेज हैं, वहीं डेमोक्रेट्स इसे नस्लीय और धार्मिक हमले बता रहे हैं.