menu-icon
India Daily

मुंबई और दिल्ली तक दिखी iPhone 17 सीरीज की दीवानगी, सूरज उगने से पहले ही कतार में दिखे लोग

iPhone 17 Queue In Mumbai & Delhi: आज से आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू होने जा रही है. लोगों की दीवानगी इस सीरीज को लेकर देखी जा रही है. यहां देखें मुंबई और दिल्ली में लोगों की कैसे लगी लाइन.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 17 Queue In Mumbai & Delhi
Courtesy: X (Twitter)

iPhone 17 Queue In Mumbai & Delhi: आज यानी 19 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू होने जा रही है. इसे लेकर लोगों में एक अलग जुनून देखने को मिल रहा है. यह पहली बार नहीं है जब आईफोन को लेकर ऐसी दिवानगी देखने को मिली है. हर बार आईफोन की नई सीरीज लॉन्च होने पर लोगों का क्रेज अलग लेवल पर देखने को मिलता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है.

महाराष्ट्र के मुंबई स्थित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में फ्लैगशिप स्टोर के बाहर सैकड़ों Apple लवर्स की कतार लगी है. लोगों ने इस सीरीज को खरीदने के लिए सुबह होने का इंतजार भी नहीं किया. कई लोग सूर्योदय से पहले ही लाइन में लग गए. वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां भी साकेत स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही है. 

Ingram Micro ने की डिस्काउंट की घोषणा:

भारत में Apple के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर Ingram Micro ने iPhone 17 लाइनअप खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कुछ बेनिफिट्स की घोषणा की है. आईफोन 17 खरीदने वालों को 6,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा. साथ ही 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जाएगा. जो लोग iPhone 17 Pro, Pro Max और iPhone Air खरीदेंगे उन्हें 4,000 रुपये का कैशबैक और ईएमआई ऑप्शन दिया जाएगा. 

अगर यूजर्स पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 7,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा. इसके साथ ही कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनियों के जरिए 24 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध कराई जाएगी. 

iPhone 17 सीरीज की भारत में कीमत:

मॉडल स्टोरेज कीमत
​iPhone 17 256 जीबी 82,900 रुपये
​iPhone 17 512 जीबी 1,02,900 रुपये
​iPhone Air 256 जीबी 1,19,900 रुपये
​iPhone Air 512 जीबी 1,39,900 रुपये
​iPhone Air 1 टीबी 1,59,900 रुपये
​iPhone 17 Pro 256 जीबी 1,34,900 रुपये
​iPhone 17 Pro 512 जीबी 1,54,900 रुपये
​iPhone 17 Pro 1 टीबी 1,74,900 रुपये
​iPhone 17 Pro Max 256 जीबी 1,49,900 रुपये
​iPhone 17 Pro Max 512 जीबी 1,69,900 रुपये
​iPhone 17 Pro Max 1 टीबी 1,89,900 रुपये
​iPhone 17 Pro Max 2 टीबी 2,29,900 रुपये