OnePlus Free Screen Replacement: AMOLED स्क्रीन के साथ आ रही समस्या को ठीक करने के लिए OnePlus ने चुनिंदा फोन मॉडल के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की पेशकश की है. कई यूजर्स को यह दिक्कत आ रही है कि जब भी वो सॉफ्टवेयर अपडेट करते हैं तो उनकी स्क्रीन पर ग्रीन लाइन आ जाती है. यूजर्स इस समस्या से काफी परेशान हैं. OnePlus ने इस समस्या को ठीक करने के लिए अपने Red Cable Club लॉयल्टी के तहत एक प्रीमेप्टिव डिस्प्ले रिप्लेसमेंट प्रोग्राम पेश किया है.
X प्लेटफॉर्म के एक यूजर Starcommander ने इस ऑफर को देखा. इससे पता चलता है कि OnePlus उन यूजर्स को फ्री स्क्रीन अपग्रेड दे रहा है जिन्हें डिस्प्ले की समस्या आ रही है. यह प्रोग्राम खासतौर से OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T, OnePlus 9 और OnePlus 9R यूजर्स के लिए है. अगर यूजर को इसका लाभ लेना है तो उन्हें ये सुनिश्चित करना होगा कि फोन में न तो कोई डैमेज है और न ही बाहर से ठीक कराया गया है. भारत में लोग अपने OnePlus फोन के सेटिंग सेक्शन में जाकर Red Cable Club सेक्शन में यह ऑफर का लाभ ले सकते हैं.
पहला Comprehensive Diagnostics है जिसमें स्क्रीन की परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी को चेक किया जाएगा.
दूसरा है Screen Upgrades and Replacements जिसमें यूजर्स के फोन पर नया डिस्प्ले पैनल लगाया जाएगा. कंपनी ने कहा कि इन स्क्रीन को खासतौर से हाई ह्यूमिडिटी और हाई-टैम्प्रेचर पर काम करने के लिए बनाया गया है.
तीसरा है Deep Cleaning Service है जिसमें डिवाइस की सही से सफाई की जाती है.
कंपनी ने कहा, "यूजर्स हमारे सर्विस सेंटर पर जाकर चेक करा सकते हैं कि कहीं उनके डिवाइस को रिस्क नहीं है. अगर फोन आपसे टूटा होगा या फिर लिक्विड डैमेज होगा तो यह फ्री अपग्रेड आपको नहीं दिया जाएगा."