Google Maps Features: गूगल मैप्स का इस्तेमाल तो आपने किया ही होगा. अगर किसी अनजान जगह जाना हो तो यह ऐप काफी काम आती है. इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपके काफी काम आते हैं और मैप के एक्सपीरियंस को दोगुना कर देते हैं. वहीं, कई ऐसे भी फीचर्स हैं जो मैप्स में दिए जरूर होते हैं लेकिन बहुत ज्यादा काम के नहीं होते हैं. कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
गूगल मैप्स के जिन फीचर्स की बात हम कर रहे हैं उनमें से शायद ही आपने किसी फीचर का इस्तेमाल किया हो. इनमें माई टाइमलाइन फीचर से लेकर ऑफलाइन मैप तक कई फीचर शामिल हैं.
इसकी मदद से आप अपने आस-पास की जगह को चेक कर सकते हैं कि वहां क्या-क्या है. हालांकि, कई बार यह फीचर सही जानकारी नहीं देता है.
इस फीचर में यह दिखता है कि आप कहां-कहां गए हैं. जहां-जहां आप गए हैं वहां की टाइमलाइन यहां दिखाई जाएगी. इससे आपके पास पूरा रिकॉर्ड रहेगा. इसका सीधा मतलब यह है कि गूगल के पास यह डाटा रहता है कि आपक कहां घूमने गए हैं. इससे लोगों के डाटा लीक होने का डर रहता है.
इस फीचर की मदद से आप मैप्स को ऑफलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, इस फीचर में मैप्स को ऑफलाइन डाउनलोड करने से पुराना डाटा ही दिखता है. ऐसे में यह फीचर आपको रियल टाइम के हिसाब से जानकारी नहीं देता है. बिना इंटरनेट सही रास्ते की जानकारी मिलना मुश्किल हो जाता है.
यहां से आपको यह पता चलेगा कि किस रास्ते पर कितनी भीड़ है. इसी को देखकर यह पता चलता है कि आप पीक टाइम में कौन-सा रास्ता ले सकते हैं. हालांकि, कई बार यह फीचर उन जगहों की गलत जानकारी दे देता है जहां पर ट्रैफिक नहीं है.