menu-icon
India Daily

अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा Nothing Phone 3a Pro, शुरू हुई फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल

Nothing Phone (3a) Pro Offers: फ्लिपकार्ट सेल के जरिए आप अपने लिए नथिंग फोन 3ए प्रो को कम कीमत में खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Nothing Phone (3a) Pro Offers
Courtesy: Flipkart

Nothing Phone (3a) Pro Offers: फ्लिपकार्ट पर प्लस और ब्लैक यूजर्स के लिए बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो चुकी है.  बाकी यूजर्स के लिए यह सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है. इस दौरान नथिंग फोन (3a) प्रो की कीमत में भारी कटौती की गई है. फोन के साथ ग्राहक बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील्स के साथ अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. चलिए जानते हैं फोन की कीमत से लेकर ऑफर्स और फीचर्स तक सारी डिटेल्स.

नथिंग फोन (3a) प्रो की कीमत और ऑफर्स: इस फोन को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 24,999 रुपये रह गई है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 26,999 रुपये रह गई है. इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 28,999 रुपये रह गई है.

नथिंग फोन (3a) प्रो के फीचर्स: 

यह फोन 6.7 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. यह पांडा ग्लास से प्रोटेक्टेड है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस है. यह फोन 256GB तक स्टोरेज और 12GB रैम सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित नथिंग ओएस पर काम करता है. 

इस फोन में ब्लूटूथ 5.4, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, GPS और NFC जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 50 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है.