menu-icon
India Daily

नए इंटरफेस के साथ लॉन्च हुआ Nothing Phone 3, जानें कीमत और फीचर्स

Nothing Phone 3 Price in India: नथिंग फोन 3 भारत में लॉन्च हो गया है. वनप्लस के पूर्व को-फाउंडर कार्ल पेई की कंपनी नथिंग ने इस फोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट से लैस है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Nothing Phone 3
Courtesy: Nothing

Nothing Phone 3 Price in India: नथिंग फोन 3 भारत में लॉन्च हो गया है. वनप्लस के पूर्व को-फाउंडर कार्ल पेई की कंपनी नथिंग ने इस फोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट से लैस है. इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें तीन 50 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं. इसमें रियर पैनल पर एक नया ग्लिफ मैट्रिक्स इंटरफेस है. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक.

नथिंग फोन 3 की भारत में कीमत: इस फोन के 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है. वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है. यह व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे 15 जुलाई से फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा समेत रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. इसके लिए प्री-बुकिंग अब भी जारी है. बता दें कि जो लोग प्री-बुक करेंगे, उन्हें नथिंग ईयर का फ्री पेयर मिलेगा. 

नथिंग फोन 3 के स्पेसिफिकेशन: 

यह ड्यूल सिम के साथ आता है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित नथिंग ओएस 3.5 पर चलता है. इसमें 6.67 इंच का 1.5के (1260 x 2800 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गाय है. इसके साथ HDR10+ सपोर्ट है और 120 हर्ट्ज का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स की है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 16 जीबी तक रैम दी गई है. साथ ही 512 जीबी तक की स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है. 

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें ओआईएस के लिए सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है. कैमरा सेटअप में ओआईएस सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर भी शामिल है. इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

कनेक्टिविटी के लिए 5G, ब्लूटूथ 6, NFC, GPS, A-GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS, NavIC, 360-डिग्री एंटीना और Wi-Fi 7 शामिल हैं. इसमें IP68 रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है. फोन में दो हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन और डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं. इसमें 65W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है. यह 15W वायरलेस चार्जिंग, 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इसमें ग्लिफ इंटरफेस की जगह ग्लिफ मैट्रिक्स की सुविधा है.