Netflix For Free: Netflix देखने के लिए अभी पैसे देने पड़ते हैं. इसका सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है जिसमें केवल फोन पर SD कंटेंट देखा जा सकता है. इसके अलावा कुछ प्लान्स हैं जो इससे भी महंगे हैं. लेकिन जल्द ही कंपनी यूजर्स को फ्री में Netflix देखने का बेनिफिट देने वाला है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सर्विस यूरोप और एशिया के यूजर्स को टारगेट कर सकता है. इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है कि यह फीचर भारत आएगा या नहीं.
अगर यह सुविधा भारत में दी जाती है तो यूजर्स को Netflix देखने के लिए पैसे खर्च नहीं करने होंगे. लेकिन इसके लिए विज्ञापन देखने पड़ेंगे. अगर आप एड के साथ Netflix देखने के लिए तैयार हैं तो यह बेनिफिट आपको पसंद आ सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, Netflix ने इस सर्विस के पहले फेज की टेस्टिंग केन्या में की थी. लेकिन बाद में इस टेस्टिंग को बंद कर दिया गया था.
Netflix को मार्केट में मौजूद दूसरी ऐप्स जैसे Disney+, Amazon Prime Video और HBO Max से चुनौतियों को सामना करना बड़ रहा है. ऐसे में Netflix को मार्केट में बने रहने के लिए कई बदलाव करने पड़ेंगे. इसमें पासवर्ड शेयरिंग के खिलाफ सख्त नियम और कई बार सब्सक्रिप्शन की कीमतों में बढ़ोतरी शामिल है.
Netflix ने अपने इस फ्री कंटेंट प्लान की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. यह फ्री प्लान भारतीय यूजर्स को आकर्षित कर सकता है. Disney+ Hotstar और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म यूजर्स को फ्री देखने का मौका दे रहे हैं. ऐसे में कंपनी को जल्दी ही यह सर्विस पेश करनी पड़ेगी.
149 रुपये के प्लान में 480p रेजोल्यूशन क्वालिटी के साथ मोबाइल फोन और टैबलेट पर कंटेंट देखा जा सकेगा. इसमें एक स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है.
199 रुपये के प्लान में 720p रेजोल्यूशन क्वालिटी के साथ मोबाइल फोन, टीवी, कंप्यूटर और टैबलेट पर कंटेंट देखा जा सकेगा. इसमें एक स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है.
499 रुपये के प्लान में 1080p रेजोल्यूशन क्वालिटी के साथ मोबाइल फोन, टीवी, कंप्यूटर और टैबलेट पर कंटेंट देखा जा सकेगा. इसमें दो स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है.
649 रुपये के प्लान में 4K (Ultra HD) + HDR रेजोल्यूशन क्वालिटी के साथ मोबाइल फोन, टीवी, कंप्यूटर और टैबलेट पर कंटेंट देखा जा सकेगा. इसमें चार स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है.