menu-icon
India Daily
share--v1

moto g04 Price: 6999 रुपये की रेंज में लॉन्च हुआ moto g04, 8GB तक रैम और 5000mAh बैटरी से लैस

moto g04 को भारत में 8 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट समेत HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत से फीचर्स तक सभी डिटेल्स.

auth-image
India Daily Live
moto g04 Price:

moto g04 Price: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने भारतीय मार्केट में एक नया फोन moto g04 लॉन्च कर दिया है. यह फोन बजट रेंज में लॉन्च किया गया था. फोन में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट समेत HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. यह फोन Unisoc T606 चिपसेट से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही एंड्रॉइड 14 उपलब्ध कराया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. चलिए जानते हैं moto g04 की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में. 

moto g04 की कीमत और उपलब्धता:
यह फोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है. इस फोन को कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा. 

इस फोन की सेल 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart, motorola.in समेत रिटेल स्टोर्स पर आयोजित की जाएगी. इसके अलावा 750 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा. 

moto g04 के फीचर्स:
इस फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1612 x 720 है. इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 537 निट्स है. फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. 

यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है जो My UX पर आधारित है. फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा समेत 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमस, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह IP52 रेटिंग के साथ आता है. फोन में ड्यूल 4G LTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.