इस ऐप से मिलता था Apple डिवाइस पर Pirated मूवीज देखने का मजा!


Kimi App

    Apple ने अपने ऐप स्टोर से Kimi नाम की ऐप हटा दिया है.

Credit: Google

पायरेटेड मूवीज

    यह ऐप पायरेटेड फिल्में देखने की अनुमति देती थी.

Credit: Canva

ऐप की डिलीट

    इस ऐप को भ्रामक बताया गया था जिसके बाद कंपनी ने iOS, iPadOS और macOS ऐप स्टोर से इसे हटा दिया है.

Credit: Canva

मिसिंग डिटेल्स

    इसे विजन टेस्टिंग ऐप बताया गया था. ऐप में सही डिटेल्स और स्क्रीनशॉट भी नहीं थे.

Credit: Canva

मिलती थीं मूवीज

    ऐप खोलने पर यूजर्स को फिल्में और टीवी शो दिखाए जाते थे.

Credit: Canva

कैसा दिखता है ऐप

    यह ऐप पुराने पॉपकॉर्न टाइम ऐप जैसा लगता था. यह कई साल पहले ऐप स्टोर पर उपलब्ध था.

Credit: Google

टोरेंट मूवीज

    यह ऐप टोरेंट के जरिए भी मूवी देखने की अनुमति देता था.

Credit: Canva

मूवी डाउनलोड

    इस ऐप के जरिए मूवी को डाउनलोड करने की भी अनुमित दी जाती थी.

Credit: Google

सिक्योरिटी बायपास

    इस ऐप ने किस तरह से सिक्योरिटी बायपास की, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.

Credit: Canva
More Stories