menu-icon
India Daily
share--v1

बेकार पड़ा फोन चलेगा मक्खन जैसा, ये जुगाड़ आएंगे काम!

Phone Tips And Tricks: अगर आपका पुराना फोन बहुत ज्यादा हैंग हो रहा है या फिर बेकार पड़ा है तो यहां हम आपको कुछ अच्छे जुगाड़ बता रहे हैं जिससे आपका फोन मक्खन की तरह चलने लगेगा. 

auth-image
India Daily Live
Phone Tips And Tricks

Phone Tips And Tricks: क्या आपके पास कोई पुराना फोन पड़ा है जो काफी ज्यादा होता है? अगर हां, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है. देखा जाए तो पुराना फोन चलाना किसी को पसंद नहीं होता है और इसे ठीक करने के लिए रिपेयरिंग शॉप वाले काफी पैसे ले लेते हैं. अपने लिए नया फोन लेने से पहले या फिर फोन को रिपेयरिंग शॉप पर ले जाने से पहले आपको कुछ काम खुद से ही कर लेने चाहिए. आप कुछ सेटिंग को बदलकर अपने पुराने बेकार पड़े फोन को भी नए जैसा बना सकते हैं. यहां हम आपके कुछ अच्छे जुगाड़ बता रहे हैं जो आपके फोन को सुपरफास्ट बना देंगे. 

ऐप कैशे: आपको फोन का ऐप कैशे क्लियर कर लेना चाहिए. कैशे क्लियर करने से फोन की स्पीड पर असर पड़ता है. यह कैसे करना चलिए जानते हैं. 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग पर जाना होगा. 

  • फिर स्टोरेज पर टैप करना होगा. 

  • इसके बाद Other ऐप्स पर टैप करना है.

  • यहां आपको कई ऐप्स मिलेंगी. हर ऐप को ओपन कर उनका कैशे क्लियर किया जा सकता है. इसके लिए Clear Cache पर टैप करना होगा. 

क्लियर स्टोरेज: जब फोन की स्टोरेज लबालब भर जाती है तो आपका फोन हैंग होने लगता है. ऐसे में आपको फोन से स्पेस खाली करने की जरूरत होती है. फोन में जो-जो चीजें काम ही नहीं हैं जैसे फोटो, वीडियोज या ऐप्स, उन्हें डिलीट कर दें. ऐसा करने से फोन का स्पेस खाली हो जाएगा और फोन पहले से फास्ट काम करने लगेगा. 

अपडेट: फोन को हमेशा अप टू डेट रखना चाहिए. कई बार फोन में बग होता है जिस वजह से फोन हैंग होने लगता है या स्लो हो जाता है. ऐसे में अपडेट को इंस्टॉल करना जरूरी हो जाता है क्योंकि इनमें बग पैच भी दिया जाता है.