menu-icon
India Daily

iPhone और iPad यूजर्स के लिए चेतावनी, तुरंत करें ये काम, नहीं तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

CERT-In ने जानकारी दी है कि पुराने iOS और iPadOS वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस में एक खतरनाक वल्नरेबिलिटी मिली है. यह समस्या Darwin Notifications नामक सिस्टम कंपोनेंट से जुड़ी है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Warning for iPhone and iPad users, do this work immediately, otherwise you may have to bear a big lo
Courtesy: Pinterest

iPhone या iPad जिनके पास है वो लोग अलर्ट हो जाएं. सरकार ने चेतावनी जारी की है. भारत सरकार की संस्था CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसमें iOS और iPadOS यूजर्स को अपने डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई है.

ऐसा नहीं करने पर यूजर्स को डाटा लॉस, डिवाइस क्रैश और अनऑथराइज्ड एक्सेस जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जरुरी है कि समय रहते आप सावधान हो जाएं.

खतरनाक वल्नरेबिलिटी का हुआ खुलासा

CERT-In की जानकारी के अनुसार जो पुराने iOS और iPadOS वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस हैं उनमें एक खतरनाक वल्नरेबिलिटी को पाया गया है. ये परेशानी Darwin Notifications नाम के एक सिस्टम कंपोनेंट से कनेक्टेड है. जान लें कि यह एक एक मैसेजिंग सिस्टम है. इसकी मदद से ऐप्स और सिस्टम आपस में संवाद करते हैं. इस खामी का फायदा उठाकर कोई भी ऐप बिना किसी विशेष अनुमति के डिवाइस में अनऑथराइज्ड कमांड भेज सकता है, जिससे iPhone क्रैश या लॉक हो सकता है.

किन वर्जन पर मंडरा रहा है खतरा?

CERT-In की मानें तो, निम्नलिखित वर्जन सबसे ज्यादा चपेट में आ सकते हैं;

  1. iPhone डिवाइस जो iOS 18.3 या इससे पहले के वर्जन पर काम कर रहे हैं
  2. iPads जो iPadOS 17.7.3 या उससे पुराने वर्जन पर खतरा है.
  3. iPads जो iPadOS 18.3 या उससे भी पुराने वर्जन खतरा है.

अगर आपका डिवाइस इन वर्जन पर काम कर रहा है, तो तुरंत इसे अपडेट करना जरूरी है.

iPhone और iPad ऐसे करें अपडेट

  • अपने डिवाइस की Settings में जाएं
  • General पर टैप करें
  • Software Update को चुनें

अगर नया अपडेट उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें

iOS अपडेट करना न सिर्फ आपके डिवाइस को सुरक्षित बनाता है, बल्कि इसके प्रदर्शन को भी बेहतर करता है. इसलिए बिना देर किए इसे अपडेट करें और अपने डिवाइस को साइबर हमलों से बचाएं.