iPhone या iPad जिनके पास है वो लोग अलर्ट हो जाएं. सरकार ने चेतावनी जारी की है. भारत सरकार की संस्था CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसमें iOS और iPadOS यूजर्स को अपने डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई है.
ऐसा नहीं करने पर यूजर्स को डाटा लॉस, डिवाइस क्रैश और अनऑथराइज्ड एक्सेस जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जरुरी है कि समय रहते आप सावधान हो जाएं.
CERT-In की जानकारी के अनुसार जो पुराने iOS और iPadOS वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस हैं उनमें एक खतरनाक वल्नरेबिलिटी को पाया गया है. ये परेशानी Darwin Notifications नाम के एक सिस्टम कंपोनेंट से कनेक्टेड है. जान लें कि यह एक एक मैसेजिंग सिस्टम है. इसकी मदद से ऐप्स और सिस्टम आपस में संवाद करते हैं. इस खामी का फायदा उठाकर कोई भी ऐप बिना किसी विशेष अनुमति के डिवाइस में अनऑथराइज्ड कमांड भेज सकता है, जिससे iPhone क्रैश या लॉक हो सकता है.
CERT-In की मानें तो, निम्नलिखित वर्जन सबसे ज्यादा चपेट में आ सकते हैं;
अगर आपका डिवाइस इन वर्जन पर काम कर रहा है, तो तुरंत इसे अपडेट करना जरूरी है.
iOS अपडेट करना न सिर्फ आपके डिवाइस को सुरक्षित बनाता है, बल्कि इसके प्रदर्शन को भी बेहतर करता है. इसलिए बिना देर किए इसे अपडेट करें और अपने डिवाइस को साइबर हमलों से बचाएं.