Samsung Galaxy S25 Edge India Price: सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज को आज ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की भारत में कीमत कितनी होगी, इसकी भी घोषणा हो गई है. गैलेक्सी एस25 एज में स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट, 200 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा यूनिट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आता है. यह अब तक का सबसे पता फोन बताया जा रहा है. यह 12 जीबी रैम को सपोर्ट करता है. साथ ही 256 जीबी स्टोरेज के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की कीमत, प्री-ऑर्डर ऑफर: भारत में सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की कीमत1,09,999 रुपये है. यह इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज कीमत है. फोन के 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12जीबी + 256जीबी विकल्प के लिए 1,09,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 12जीबी + 512जीबी वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है. हैंडसेट फिलहाल सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के जरिए देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इसे टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम जेटब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
प्री-ऑर्डर ऑफर के तौर पर, ग्राहक गैलेक्सी एस25 एज के 512जीबी वेरिएंट को 256जीबी ऑप्शन के समान कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें एमोलेड पैनल दिया गया है. फोन में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 की प्रोटेक्शन दी गई है. इस फोन में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही 12 जीबी की रैम और 512 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित है.
फोन में 200 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. वहीं, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है. फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 25 वॉट का वायर्ड और क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन में 3900 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में 5जी, 4जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आई68 रेेटिंग दी गई है.