menu-icon
India Daily

'मैं मुस्लिम हूं, लेकिन ये रंग मुझे बहुत पसंद है...' भगवा iPhone खरीदने की मुस्लिम युवक ने बताई वजह

iPhone 17 Saffron Color Craze: आईफोन 17 सीरीज की सेल शुरू हो चुकी है और इसके कॉस्मिक कलर का क्रेज भी दुनियाभर में देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 17 Saffron Color Craze
Courtesy: X (Twitter)

iPhone 17 Saffron Color Craze: Apple की नई आईफोन 17 सीरीज की सेल भारत में शुरू हो चुकी है. एप्पल स्टोर के बाहर रात से ही कतार लगी है, इस फोन को खरीदने के लिए. हर साल की तरह, इन नए iPhones को खरीदने के लिए लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है. लोग इतनी जल्दी लाइन में इसलिए लग जाते हैं जिससे वो सबसे पहले फोन खरीद पाएं. जैसे ही सुबह 8 बजे Apple स्टोर खुले, लोग तुरंत नए iPhone को खरीदने के लिए अंदर घुसे.

इस बार Apple ने अपनी Pro सीरीज में एक नया कलर पेश किया था जो कॉस्मिक ऑरेंज है. इस कलर का क्रेज लोगों में देखा जा रहा है. दुनियाभर में इस कलर की डिमांड काफी ज्यादा है, जिससे प्री-ऑर्डर में ही यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया. इस कलर को लेकर भारत में भी अच्छा-खासा क्रेज देखा जा रहा है. 

दिल्ली के साकेत एप्पल स्टोर में दिखा क्रेज:

दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल के Apple स्टोर पर पहुंचे एक शख्स ने बताया, "मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे यह रंग बहुत पसंद है." यहां देखें वीडियो-

Apple हर साल अपने iPhones के साथ नए कलर्स को पेश करता है. इस बार कॉस्मिक ऑरेंज इस लिस्ट में शामिल है. यह कलर केवल iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में मिलेगा. इसके अलावा, सिल्वर और डीप ब्लू कलर में भी इन्हें खरीदा जा सकेगा. 

iPhone 17 की कीमत:

iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है. iPhone Air का बेस वेरिएंट 1,19,900 रुपये का है. iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये से शुरू होती है.