menu-icon
India Daily
share--v1

Instagram Tips & Tricks: इंस्टा रील्स पर किस तरह लगाएं वॉयस ओवर, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अगर आप Instagram का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको तरीका बता रहे हैं कि आप कैसे अपनी इंस्टाग्राम रील्स पर वॉयस ओवर लगा सकते हैं. 

auth-image
India Daily Live
Instagram Tips & Tricks

Instagram Tips & Tricks: Instagram लोगों के लिए एक एडिक्शन बन चुका है. इस पर सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि वीडियो भी शेयर की जाती है. इसके अलावा आजकल आपने Instagram पर कई ऐसी रील्स देखीं होंगी जिसमें वीडियो के साथ वॉयस ओवर होता है. इस तरह के वीडियो आजकल एक चलन बन चुके हैं. कई लोग यह सोचते हैं कि आखिर यह कैसे किया जाता है. कई लोगों को लगता है कि आखिर Instagram पर वीडियो बनाकर उस पर वॉयस ओवर कैसे लगाया जाता है. अगर आप भी यही जानना चाहते हैं और अपनी रील्स को भी एक नया टच देना चाहते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि वीडियो पर वॉयस ओवर कैसे लगा सकते हैं. 

रील्स में म्यूजिक कैसे लगाना है ये तो आप सभी जानते हैं लेकिन वॉयस ओवर का ट्रेंड हाल फिलहाल में आया है. कुछ लोगों को लगता है कि इससे ज्यादा वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि रील पर वॉयस ओवर देने के लिए किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड नहीं करना होगा. यह आपकी ऐप में हो जाएगा. इसके लिए कंपनी ने इन-ऐप सपोर्ट भी दिया है. चलिए जानते हैं कि यह कैसे करना है. 

Instagram रील्स में कैसे दें अपना वॉयस ओवर: 
1.
सबसे पहले आपको अपने फोन में Instagram ऐप पर जाना होगा. 
2. इसके बाद आपको सबसे नीचे + आइकन पर क्लिक करना होगा. 
3. इसके बाद आपको चान विकल्प नजर आएंगे जिसमें Post, Story, Reels और Live शामिल होंगे. 
4. इनमें से आपको Reels पर टैप करना होगा. 
5. फिर कैमरा Reel क्रिएट करें.
6. इसके बाद आपको रील्स के राइट साइड में Music आइकन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें. 
7. इसके बाद कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे. इसमें म्यूजिक, वॉइस ओवर और साउंड इफेक्ट जैसे विकल्प मौजूद होंगे. 
8. इसमें से आपको वॉयस ओवर पर टैप करना होगा. 
9. बस इसके बाद आप अपने वीडियो पर वॉयस ओवर दे पाएंगे. 
10. VO पूरा हने के बाद Share बटन पर क्लिक कर दें.