menu-icon
India Daily

महज 6799 रुपये में लॉन्च हुआ Infinix Smart 10, फीचर्स हैं दमदार

Infinix Smart 10 Smartphone Launch: Infinix Smart 10 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो चार साल तक बिना किसी रुकावट के चल सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Infinix Smart 10 Smartphone Launch
Courtesy: Infinix

Infinix Smart 10 Smartphone Launch: Infinix Smart 10 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो चार साल तक बिना किसी रुकावट के चल सकता है. IP64 रेटिंग के साथ यह धूल और पानी की छीटों से सुरक्षित रहेगा. यह फोन यूनिसॉक टी7250 प्रोसेसर से लैस है. इसमें फोलेक्स एआई वॉयस अस्सिटेंट है जिससे आप बोलकर भी काम करा सकते हैं. 

Infinix Smart 10 की भारत में कीमत: यह फोन बेहद ही किफायती है. यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 6,799 रुपये है. इसे आइरिस ब्लू, स्लीक ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ट्वाइलाइट गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल 2 अगस्त से फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर आयोजित की जाएगी. 

इनफिनिक्स स्मार्ट 10 के फीचर्स: 

इसमें 6.67 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1600 है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसॉक T7250 प्रोससर पर काम करात है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरीज को 2 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. 

यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित XOS 15.1 पर काम करता है. यह पर्सनल वॉयस असिस्टेंट, Folax AI समेत कई इनफिनिक्स AI फीचर्स से लैस है. यह फोन डॉक्यूमेंट असिस्टेंट और राइटिंग असिस्टेंट जैसे AI सपोर्टेड प्रोडक्टिविटी टूल्स को भी सपोर्ट करता है. 

इसमें 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गाय है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह ड्यूल वीडियो मोड रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. यह 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 3.5एमएम ऑडियो जैक भी मौजूद है. 

इस फोन में अल्ट्रालिंक फीचर को भी सपोर्ट करता है जिसकी मदद से यूजर्स कम या बिना सेलुलर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में अन्य Infinix फोन पर वॉयस कॉल कर सकेंगे.