Mobile Location Tracking: क्या आप जानते हैं कि आपका स्मार्टफोन आपकी हर डिटेल्स को ट्रैक करता है जिसमें से लोकेशन भी होती है? आप कहां जा रहे हैं या फिर कहां बैठे हैं, ये सब आपके फोन को पता होता है. यह रियल टाइम में आपकी लोकेशन को ट्रैक करता है. गूगल ने बताया था कि जब यूजर उसके प्रोडक्ट्स या फिर सर्विसेज यूज करते हैं तो कंपनी उसकी लोकेशन का डाटा ट्रैक करती है. इससे गूगल को अपनी सर्विसेज को बेहतर करने में मदद मिलती है. सबसे पहले तो ये जानते हैं कि आखिर लोकेशन डाटा क्या होता है.
क्या होता है लोकेशन डाटा?
लोकेशन डाटा के जरिए यह पता चल जाता है कि स्मार्टफोन किस समय कहां था. इससे यह भी पता चलता है कि फोन इस समय कहां पर है. अगर फोन चोरी हो जाए लोकेशन के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि फोन कहां है.
क्या लोकेशन ट्रैकिंग से बचा जा सकता है?
अगर आपको ये लगता है कि आप लोकेशन ट्रैकिंग से बच सकते हैं तो इतना भी आसान नहीं है जितना आप सोच रहे हैं. कई लोग होते हैं जो अपने बच्चों पर नजर रखने के लिए ट्रैकिंग का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने दोस्तों या घरवालों के साथ अपनी लोकेशन शेयर करते हैं. जब ऐसा होता है तो गूगल को भी आपकी लोकेशन की जानकारी मिल जाती है.
कैसे होती है लोकेशन ट्रैकिंग?
आपका स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और कंप्यूटर के जरिए तो कोई भी आपकी लोकेशन ट्रैक कर सकता है. लेकिन इनके अलावा हमारी कुछ गलतियों के चलते भी ऐसा हो जाता है. जब हम कहीं घूमने या पार्टी करने जाते हैं तो उसकी फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. साथ ही लोकेशन भी डालते हैं. अनजाने में ही सही लेकिन आपकी लोकेशन और प्राइवेट लाइफ सोशल मीडिया पर एक्पोज तो हो ही जाती है. सिर्फ यही नहीं, कई बार होम सिक्योरिटी सिस्टम्स भी हमारी लोकेशन का डाटा ट्रैक करती हैं.
गूगल करता है लोकेशन का इस्तेमाल?
गूगल आपकी लोकेशन को कई चीजों के लिए ट्रैक करता है. आपकी लोकेशन को देखकर गूगल यूजर के लिए सर्विसेज को बेहतर बनाता है. आसान भाषा में बताए तो अगर आपको Adventurous Places Near Me सर्च रहे हैं तो गूगल आपकी लोकेशन का इस्तेमाल कर यह बता देता है कि आपके आस-पास ऐसी कौन सी जगहें हैं. गूगल का कहना है कि वो यूजर को बेहतर सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए ही उनकी लोकेशन ट्रैक करता है.
इस तरह कंट्रोल करें डिवाइस लोकेशन:
एंड्रॉइड डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर डिवाइस लोकेशन को कंट्रोल किया जा सकता है. इसके लिए आपको यह चेक करना होगा कि कौन-सी ऐप आपकी लोकेशन ट्रैक कर रही है. सेटिंग्स के जरिए आप यह भी चेक कर सकते हैं कि ऐप को आपकी सही लोकेशन बतानी है या अनुमानित लोकेशन. साथ ही यह भी सेट किया जा सकता है कि कोई भी ऐप आपकी लोकेशन कब देख सकती है.