menu-icon
India Daily
share--v1

Loksabha Elections 2024: अभी तक नहीं जुड़वाया है वोटर लिस्ट में नाम तो ये है ऑनलाइन अप्लाई करने का आसान तरीका

Loksabha Elections 2024: अगर आपने अभी तक अपना नाम वोटर आईडी कार्ड में नहीं जुड़वाया है तो ये काम आप घर बैठे कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

auth-image
India Daily Live
Loksabha Elections 2024

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का दिन धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. हर भारतीय नगारिक को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका नाम वोटर आईडी कार्ड लिस्ट में मौजूद है. यह काम बहुत आसान हो गया है. अगर आप अपना नाम वोटर आईडी लिस्ट में जुड़वाना चाहते हैं तो यह काम ऑनलाइन किया जा सकता है. अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा है तो आप भी नाम एड करा सकते हैं.

लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले आपको यह काम करा लेना चाहिए। यह आपका मौलिक अधिकार है। अगर आप अभी-अभी 18 साल के हुए हैं तो आपको भी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा लेना चाहिए। यह कैसे करना है, चलिए जानते हैं इसका तरीका. 

वोटर आईडी लिस्ट में ऐसे जुड़वाएं अपना नाम:

  • सबसे पहले आपको https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा. 

  • सबसे पहले आपको फोन नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा. लॉगइन आईडी और पासवर्ड बनाएं और फिर लॉगइन करें. 

  • इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में form 6 का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. 

  • यहां आपको राज्य, जिला और शहर को सेलेक्ट करना होगा. 

  • फिर मोबाइल नंबर, एड्रेस, विधानसभा क्षेत्र की डिटेल्स भरें.

  • इसके बाद अपने माता-पिता या पैरेंट्स की वोटर आईडी नंबर और नाम डालें. 

  • फिर आपको अपना आधार नंबर, डेथ ऑफ बर्थ एंटर करनी होगी. फिर आधार कार्ड की फोटो और बर्थ सर्टिफिकेट की फोटो अपलोड करें. 

  • फिर कैप्चा कोड डालें और फॉर्म सबमिट करें.

  • एप्लीकेशन जमा करने के बाद एक बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) फील्ड वेरिफिकेशन करेगा. इस दौरान आपको अपने एड्रेस पर रहना होगा. 

  • NVSP वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं. 

कब आएगा वोटर आईडी कार्ड: 
जब आप फॉर्म सबमिट कर देंगे उसके करीब 1 महीने के अंदर आपका वोटर आईडी कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा. अगर आपका फॉर्म किसी वजह से रिजेक्ट हो जाता है इसकी जानकारी भी आपको आपके नंबर पर मिल जाएगी. जब आप फॉर्म सबमिट कर देंगे तो आपको एक रिसीट नंबर मिलेगा जिसमें दिए गए नंबर के जरिए आप एक हफ्ते के बाद एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.