नई दिल्ली: टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट तो आप सबको याद ही होंगी. इन्होंने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं है और इनकी मौत के बारे में अभी तक लोग नहीं जान पाए हैं कि आखिर इनकी मौत क्यों हुई है. आज हम आपको इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में बताएंगे जिसको सुनने के बाद आप भी हैरान होने वाले हैं. सोनाली फोगाट की जिंदगी में बदलाव तब आया जब उनके पति संजय फोगाट की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. अपने पति की मौत के बाद सोनाली फोगाट पूरी तरह से टूट गई थीं.
एक इंटरव्यू में, सोनाली ने पति के जाने के बाद अपने जीवन में होने वाली दिक्कतों के बारे में खुलासा किया था. दरअसल, सोनाली की बहुत छोटी उम्र में ही शादी हो गई थी. जब एक्ट्रेस 10 क्लास में थी उस वक्त ही इनकी शादी हो गई थी. शादी के कुछ समय बाद ही पति संजय फोगाट की मौत हो गई थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'शादी के बाद जब उनके पति की मौत हुई तो उन्होंने ऐसा विचार बनाया कि मुझे कुछ करना चाहिए और दुनिया को दिखाना चाहिए कि महिलाओं को कमजोर समझने की गलती नहीं करें बल्कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगी.'
सोनाली ने बताया कि हरियाणा में सिर्फ पुरुषों को ही निकलने की अनुमति हैं और वही घर से बाहर निकल सकते हैं लेकिन मैंने अपने पति को मना लिया और मैंने एक्टिंग में अपना करियर बनाना शुरू किया बाद में मैंने राजनीति ज्वाइन की जिसमें मेरे पति ने मेरा साथ दिया. पति की मौत के बाद सोनाली की जिंदगी में सब कुछ बदल गया.
इन सब के अलावा सोनाली को बिग बॉस 14 में देखा गया जहां पर एक्ट्रेस को 33 साल के अली गोनी पर क्रश आ गया था लेकिन अली सिर्फ उनका सम्मान करते थे बाकी कुछ नहीं. वहीं साल 2022 में सोनाली की रहस्मयी मौत हो गई जिसके बारे में कुछ नहीं पता चला कि आखिर एक्ट्रेस की मौत कैसे हुई.