POK Protest: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हजारों की संख्या में लोग महंगाई, बेलगाम टैक्स, बिजली सप्लाई जैसे मुद्दों को लेकर सड़क पर विद्रोह करने उतर गए हैं. वहीं पाकिस्तानी सेना की ओर से विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए बल का प्रयोग करने के बाद से ये प्रदर्शन हिंसात्मक होता जा रहा है.
पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद समेत कई शहरों में भयंकर हिंसा देखने को मिली है जिसमें सैकड़ों लोग जख्मी तो कई की मौके पर ही मौत हो गई है. कई रिपोर्ट्स में खबर ये भी आ रही है कि वहां के लोग भारत से मदद की मांग कर रहे हैं और विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय झंडा लिए नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं लोगों के बीच पाकिस्तान के कब्जे से आजादी की मांग भी उठ रही है. इस बेहद सेंसिटिव और गंभीर मुद्दे पर चर्चा के लिए हमने डिफेंस एक्सपर्ट रिटायर्ड मेजर जनरल एके सिवाच साहब और पाकिस्तान के चर्चित और विवादित पत्रकार सैय्यद अब्दुल बासित से बात की.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!