Char Dham Yatra 2024: 10 मई से केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. वहीं, 12 मई को भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए गए हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. चारधाम खास और पवित्र माने जाते हैं. इसमें श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करते हैं. इस यात्रा को एक तरह से जीवन की यात्रा माना जाता है.
ऐसा कहा जाता है कि चारधाम की यात्रा करने से जीवन की सभी नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. इसके साथ जीवन में कई नई उमंग का संचार होता है. चारधाम यात्रा करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. शिव पुराण के मुताबिक, जो भी व्यक्ति केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजन के बाद जल ग्रहण करता है तो उसका दोबारा पृथ्वी पर जन्म नहीं होता.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.