Pakistan Tax Collection Policy: पाकिस्तान देश की मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रही हैं. देश में महंगाई बढ़ती जा रही है जिसके वजह से लोगों को टैक्स भरने बहुत दिक्कत आ रही है. इसी के चलते पाकिस्तान टैक्स वसूलने के लिए नया तरीका आजमा रहे हैं. अब पाकिस्तान ने इनकम टैक्स वसूली की नई पॉलिसी सेट की है. यह आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. क्योंकि, इससे लोग बेहद परेशान हैं.
दरअसल, पाकिस्तान सरकार टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ मिलकर टैक्स न जमा करने वाले यूजर्स के मोबाइल बैलेंस से पैसे काटकर टैक्स की भरपाई कर रहा है. यह फैसला पाकिस्तान सरकार ने बुरे दिन खत्म करने के लिए और ज्यादा कमाई करने के लिया है.
नई पॉलिसी के बाद पाकिस्तान में मोबाइल यूजर्स बहुत परेशान हैं. इस पॉलिसी के कारण लोग मोबाइल रिचार्ज करने से डर रहे हैं. इस पॉलिसी के अनुसार, अगर टैक्स न जमा करने वाले लोग अपना मोबाइल रिचार्ज करते है तो उनके मोबाइल बैंलेंस से तुरंत 90 फीसद पैसे काट लिए जाते हैं. उदाहरण अगर किसी व्यक्ति ने टैक्स जमा नहीं किया है और वह 100 रुपये का मोबाइल रिचार्ज करवाता है तो टैक्स के तौर बैलेंस में से 90 रुपये कट जाएंगे. इसके अलावा 10 रुपये रेवेन्यू बोर्ड के अकाउंट में चले जाएंगे. अब इससे बचने के लिए लोग बच्चों के नाम पर सिम कार्ड इश्यू करा रहे हैं, जिससे रिचार्ज कराने पर बैलेंस ना कटे
पाकिस्तान ने इनकम टैक्स वसूली की नई पॉलिसी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति ने लंबे समय से टैक्स नहीं भरा है तो उसका मोबाइल सिम कार्ड बंद कर किया जा रहा है. खबर के अनुसार, इस पॉलिसी के जरिए पाकिस्तानी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने 3,500 से मोबाइल फोन सिम ब्लॉक कर दिए हैं. इसके साथ पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) ने लगभग 5,000 लोगों कोम मैसेज भेजा गया है कि अगर उन्होंने इनकम टैक्स नहीं भरा, तो उनके सिम ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!