menu-icon
India Daily
share--v1

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी करने वाले को बचा रहे केजरीवाल? एयरपोर्ट से आई फोटो पर मचा हंगामा

Bibhav Kumar: अरविंद केजरीवाल PA बिभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की. खुद AAP ने भी इस बात को माना और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी.

auth-image
India Daily Live
Bibhav Kumar with Kejriwal
Courtesy: Social Media

हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला सामने आया था. इस घटना में अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट (PA) बिभव कुमार का नाम आया था. AAP की ओर से संजय सिंह इस मामले में सामने आए और उन्होंने स्वीकार किया कि स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की गई. उन्होंने कहा कि बिभव कुमार के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. अब बिभव कुमार की तस्वीर संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के साथ ही सामने आने पर हंगामा मच गया है. आज अरविंद केजरीवाल लखनऊ पहुंचे हैं, जहां वह INDIA गठबंधन के नेताओं संग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

स्वाति मालीवाल के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संजय सिंह ने ही कहा था कि बदसलूकी के मामले में एक्शन लिया जाएगा. अब लखनऊ पहुंचे अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ संजय सिंह और बिभव कुमार को भी देखा गया. एयरपोर्ट पर केजरीवाल का स्वागत करने AAP उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सभाजीत सिंह पहुंचे थे. जिस शख्स के खिलाफ एक्शन की बात कही गई थी उसी को केजरीवाल के साथ देखे जाने के बाद एक बार फिर से हंगामा खड़ा हो गया है. बीजेपी ने इसी को लेकर सवाल पूछे हैं.

केजरीवाल पर बरसी BJP

अब बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है, '72 घंटे हो गए और बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर करने के बजाय केजरीवाल उसे बचा रहे हैं और वह उन्हीं के साथ घूम रहा है. इससे यह स्पष्ट है कि खुद केजरीवाल के ही कहने पर स्वाति मालीवल पर हमला किया गया था. शीश महल ही अपराध महल है और द्रौपदी चीरहरण की तरह ही एक महिला जो कि राज्यसभा सांसद भी हैं उनके साथ हिंसा हुई.'

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, 'अब उनपर दबाव बनाया जा रहा है कि वह चुप रहें या फिर अपनी कहानी को बदल दें. यही नवीन जयहिंद और AAP के नितिन त्यागी की बातों से भी पता चलता है क्योंकि वह अब तक पुलिस के पास नहीं गई हैं. AAP का असली चेहरा है- एंटी वुमन अनार्किस्ट पार्टी.'

बता दें कि कुछ दिन पहले अचानक से खबरें आई थीं कि स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के घर पर बदसलूकी की गई. स्वाति मालीवाल के नाम से पुलिस को पीसीआर कॉल भी की गई थी. पुलिस ने बताया कि स्वाति मालीवाल थाने भी पहुंचीं थीं लेकिन बिना कोई शिकायत दर्ज कराए वह वापस चली गईं. इसके बाद से वह सामने नहीं आई हैं और न ही किसी से कुछ कहा है. संजय सिंह बुधवार को स्वाति मालीवाल से मिलने भी पहुंचे थे लेकिन इस बारे में स्वाति मालीवाल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!