menu-icon
India Daily
share--v1

आलिया से लेकर कियारा तक..ये सास-बहू हैं एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त

बॉलीवुड की कई ऐसी अदाकाराएं है जो कि अपनी सास के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं आज हम आपको कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं.

Courtesy: Social Media

आलिया भट्ट और नीतू कपूर

आलिया भट्ट और नीतू कपूर की जोड़ी इंडस्ट्री की सुपरहिट सास-बहू की जोड़ी है. दोनों के बीच बहुत प्यार हैं और अक्सर दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने में कमी नहीं करते हैं.

Courtesy: Social Media

कटरीना कैफ और वीना कौशल

कटरीना कैफ और वीना कौशल का रिश्ता तो आपने देखा ही होगा. कैटरीना अपनी सास पर प्यार लुटाने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं. कैटरीना अपनी सास की बहुत इज्जत करती हैं और दोनों मां-बेटी की तरह रहती हैं. अक्सर कैट विक्की कौशल की मां के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.

Courtesy: Social Media

करीना कपूर और शर्मिला टैगोर

करीना कपूर और शर्मिला टैगोर भी एक दूसरे से अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत करती हैं. करीना और शर्मिला अक्सर एक दूसरे की तारीफ करती दिखती हैं.

Courtesy: Social Media

ऐश्वर्या राय और जया बच्चन

बॉलीवुड की सबसे चर्चित सास-बहू की कोई जोड़ी है तो वो ऐश्वर्या और जया बच्चन की, दोनों में काफी प्यार है. हालांकि, कई बार दोनों के बीच खटास होने की खबरें भी आती है. जया बच्चन के बारे में हर कोई जानता है कि वो शॉर्ट टैंपर हैं.

Courtesy: Social Media

शिल्पा शेट्टी-ऊषा कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी अपनी सास ऊषा कुंद्रा के साथ नहीं रहती है लेकिन जब भी उनका जिक्र होता है तो पूरे रिस्पेक्ट के साथ उनकी बातें करती है. वैसे तो शिल्पा अपनी सास की बहुत कम तस्वीरें साझा करती हैं.

Courtesy: Social Media

कियारा आडवाणी और रिम्मा मल्होत्रा

कियारा आडवाणी और रिम्मा मल्होत्रा तो एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों में काफी प्यार है. कियारा अक्सर अपनी सास के साथ समय बिताने के लिए दिल्ली आती रहती हैं.

Courtesy: Social Media

काजोल और वीना देवगन

काजोल और उनकी सास वीना देवगन के बीच अच्छा रिश्ता है. इनके बीच हमेशा एक अच्छा बॉन्ड होता है.