आलिया भट्ट और नीतू कपूर की जोड़ी इंडस्ट्री की सुपरहिट सास-बहू की जोड़ी है. दोनों के बीच बहुत प्यार हैं और अक्सर दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने में कमी नहीं करते हैं.
कटरीना कैफ और वीना कौशल का रिश्ता तो आपने देखा ही होगा. कैटरीना अपनी सास पर प्यार लुटाने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं. कैटरीना अपनी सास की बहुत इज्जत करती हैं और दोनों मां-बेटी की तरह रहती हैं. अक्सर कैट विक्की कौशल की मां के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.
करीना कपूर और शर्मिला टैगोर भी एक दूसरे से अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत करती हैं. करीना और शर्मिला अक्सर एक दूसरे की तारीफ करती दिखती हैं.
बॉलीवुड की सबसे चर्चित सास-बहू की कोई जोड़ी है तो वो ऐश्वर्या और जया बच्चन की, दोनों में काफी प्यार है. हालांकि, कई बार दोनों के बीच खटास होने की खबरें भी आती है. जया बच्चन के बारे में हर कोई जानता है कि वो शॉर्ट टैंपर हैं.
शिल्पा शेट्टी अपनी सास ऊषा कुंद्रा के साथ नहीं रहती है लेकिन जब भी उनका जिक्र होता है तो पूरे रिस्पेक्ट के साथ उनकी बातें करती है. वैसे तो शिल्पा अपनी सास की बहुत कम तस्वीरें साझा करती हैं.
कियारा आडवाणी और रिम्मा मल्होत्रा तो एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों में काफी प्यार है. कियारा अक्सर अपनी सास के साथ समय बिताने के लिए दिल्ली आती रहती हैं.
काजोल और उनकी सास वीना देवगन के बीच अच्छा रिश्ता है. इनके बीच हमेशा एक अच्छा बॉन्ड होता है.