Apple, Samsung समेत अन्य स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर्स को समय-समय पर अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच उपलब्ध कराती रहती हैं. इससे डिवाइस में आने वाले बग्स या किसी भी तरह की परेशानी फिक्स हो जाते हैं. हालांकि, लगातार सिक्योरिटी अपडेट देने के बाद भी iOS और एंड्रॉइड मालीशस एक्टिविटी में फंस जाते हैं और यूजर्स की सिक्योरिटी दांव पर लग जाती है.
सरकार ने Samsung के बाद Apple को हाई-रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट दिया है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एप्पल में कमी बताई है जिससे यूजर्स का सेंसिटिव डाटा रिस्क पर है. चलिए जानते हैं किन यूजर्स पर सबसे ज्यादा रिस्क है.
किन यूजर्स को है रिस्क:
CERT-In ने कहा है, “एप्पल प्रोडक्ट्स में कई कमियां पाई गई हैं जो अटैकर को सेंसिटिव जानकारी को एक्सेस करने की अनुमति देता है. साथ ही मनचाहा कोड इंस्टॉल करना, सिक्योरिटी प्रोडक्ट को बायपास करने जैसे काम भी हैकर्स करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के तहत आने वाली नोडल सिक्योरिटी एजेंसी ने चेतावनी देते हुए बताया है कि सीवीई-2023-42916 और सीवीई-2023-42917 कमियों का हैकर्स फायदा उठा रहे हैं. यूजर्स से सिस्टम को अपडेट करने का आग्रह किया गया है. कंपनी ने इसके लिए लेटेस्ट OS पैच उपलब्ध करा दिया है.