Vodafone-Idea Offers: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने एक कमाल का ऑफर पेश किया है. इसके तहत यूजर्स केवल 1 रुपये में 4,999 रुपये का प्रीमियम वार्षिक रिचार्ज प्लान जीत सकते हैं. इस प्लान में साल भर अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डाटा, साल भर मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और 16 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी दिया गया है. Vi ऐप के गैलेक्सी शूटर्स गेम के जरिए 31 अगस्त 2025 तक ही इसका लाभ उठाया जा सकता है.
कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक गेम आधारित प्रमोशनल ऑफर लॉन्च किया है. वोडाफोन आइडिया के आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, यूजर Vi ऐप के जरिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. गैलेक्सी शूटर्स गेम खेलकर, यूजर ड्रोन शूट करके जेम्स इक्ट्ठा कर सकते हैं. इन जेम्स की संख्या के आधार पर कई रिवॉर्ड अनलॉक किए जा सकते हैं. इनमें अमेजन वाउचर से लेकर प्रीमियम डाटा पैक और यहां तक कि टॉप-एंड वार्षिक रिचार्ज प्लान तक शामिल हैं.
25 जेम्स: 50 रुपये का अमेजन गिफ्च वाउचर (300 विनर्स के लिए)
75 जेम्स: 1 रुपये में 10GB डाटा और Vi मूवीज एंड टीवी के जरिए 16 OTT ऐप्स का एक्सेस(30 विनर्स के लिए)
150 जेम्स: 348 रुपये का 50GB डाटा पैक केवल 1 रुपये में (28 दिनों के लिए वैध, 30 विनर्स)
300 जेम्स: 4,999 रुपये का वार्षिक रिचार्ज प्लान केवल 1 रुपये में, जिसमें अमेजन प्राइम + 16 OTT ऐप्स शामिल हैं. ये 15 विनर्स को मिलेगा
इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है. इसके साथ ही हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. हर दिन 2 जीबी डाटा मिलेगा, यानि की साल में 730 जीबी डाटा दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही 1 साल का अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इसके अलावा वीआई मूवीज एंड टीवी ऐप के जरिए 16 ओटीटी प्लेटफॉर्म एक्सेस मिलेगी.