menu-icon
India Daily

12140mAh बैटरी के साथ भारत आएगा OnePlus Pad 3, इस महीने देगा दस्तक

OnePlus Pad 3 India Launch: OnePlus Pad 3 को भारत में लॉन्च किए जाने की खबर सामने आ रही है. इसे सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है. 

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
OnePlus Pad 3 India Launch

OnePlus Pad 3 India Launch: वनप्लस ने जुलाई में लेटेस्ट टैबलेट वनप्लस पैड 3 के लॉन्च की पुष्टि की थी. कंपनी ने कहा था कि यह नया टैब भारत में सितंबर 2025 से आधिकारिक तौर पर मार्केट में उपलब्ध होगा. इसकी माइक्रोवेबसाइट ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर लाइव की गई है. इससे यह साफ हो गया है कि यह डिवाइस दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा. 

यह टैबलेट दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें एक 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं, दूसरा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसके अलावा, यह डिवाइस दो कलर फ्रॉस्टेड सिल्वर और स्टॉर्म ब्लू कलर में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, वनप्लस टैबलेट, वनप्लस स्टाइलो 2, वनप्लस स्मार्ट कीबोर्ड और वनप्लस फोलियो केस जैसे एक्सेसरीज भी उपलब्ध कराया जाएगा.

वनप्लस टैब में क्या होगी खासियत: 

यह ऑल-मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आएगा. यह इसे स्लीक और पोर्टेबल बनाता है. इसके अलावा, यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करेगा. इसमें 12140mAh की बैटरी है, जो अपनी कैटेगरी में सबसे बड़ी होने का दावा करती है. यह दमदार बैटरी एक बार के चार्ज में 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 6 घंटे का AAA गेमिंग और 80W फास्ट चार्जिंग का बैकअप देगी.

इसमें 3.4K डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन एचडीआर और 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी. इसमें हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो के साथ आठ-स्पीकर सेटअप मौजूद होंगे. इसमें AI ऑपरेटेड टूल्स दिए गए हैं, जिसमें AI ट्रांसलेशन, AI समरी, AI राइटर, AI स्पीक और सर्कल टू सर्च शामिल हैं. साथ ही गूगल जेमिनी इंटीग्रेशन भी दी गई है. 

OnePlus Pad 3, नोटिफिकेशन, वीडियो शेयरिंग, क्लिपबोर्ड सिंक और ऐप रिले के लिए OnePlus स्मार्टफोन के साथ क्रॉस-डिवाइस सिंक की सुविधा भी दी गई है. यह मैक डिवाइस से भी रिमोटली कनेक्ट हो सकता है, जिससे ड्रैग-एंड-ड्रॉप फाइल ट्रांसफर, नेटिव जेस्चर और प्राइवेसी कंट्रोल की सुविधा मिलती है.